शमा सिकंदर के सिर से उठा पिता का साया, अब्बू के इंतकाल से बुरी तरह टूटीं
Advertisement
trendingNow12512761

शमा सिकंदर के सिर से उठा पिता का साया, अब्बू के इंतकाल से बुरी तरह टूटीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. उनके पिता का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी उन्होंने शेयर किया है. आइए दिखाते हैं.

 

शमा सिकंदर के पिता का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. पिता के इंतकाल की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है. ये वक्त एक्ट्रेस व उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों से भरा है. शमा सिकंदर के पिता के बारे में जैसे ही फैंस को पता चला तो वह सभी उन्हें हिम्मत देने लगे और उनके पिता की आत्मा की शांति की दुआएं पढ़ने लगे.

शमा सिकंदर के पिता सिकंदर अली गेसावत का देहांत 11 नवंबर 2024 को हुआ. एक दिन पहले ही शमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद खबर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'हमारे प्यारे पिता सिकंदर अली गेसावत कल हमें छोड़कर चले गए. कुरान खानी फातिहा दोपहर 3 बजे है. इस मुश्किल समय में उन्हें दुआओं में याद रखना. अल्लाह उन्हें जन्नत दें.'

शमा सिकंदर के पिता का निधन
शमा सिकंदर पिता के निधन से एकदम टूट चुकी हैं. बुधवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक और फोटो शेयर की. जहां उन्होंने कहा कि वह हमेशा ऐसे ही पिता को याद करती रहेंगी. साथ ही रोने वाला इमोजी और हाथ जोड़ने वाला इमोजी एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

शमा सिकंदर की फैमिली
शमा सिकंदर का जन्म राजस्थान के मकराना में हुआ था. उनकी मां का नाम गुलशन तो पिता का नाम सिकंदर अली गेसावत है. वह 9 साल की मुंबई आ गई थीं. उनके 3 बहन-भाई भी हैं. 

श्श्श्श...जरा-सा शोर ले लेता है जान, पूरा शहर हो गया विरान... ऐसी हॉरर फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरा है थ्रिलर, डेढ़ घंटा सांस लेना होगा दुश्वार

शमा सिकंदर पिता की लाडली रही हैं
कई इंटरव्यू में शमा अपने परिवार का जिक्र कर चुकी हैं. जहां वह बता चुकी हैं कि वह अपने पैरेंट्स के काफी करीब रही हैं. उनकी परिवार ने उन्हें बहुत ही लाड़ प्यार से पाला है. फादर्स डे पर उन्होंने पिता को लेकर बताया था कि वह अपने पिता की फेवरेट रही हैं. वह हमेशा उनकी इच्छाओं को पूरा करना चाहते थे.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news