शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल, इस जवाब ने बनाया विनर
Advertisement
trendingNow12514674

शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल, इस जवाब ने बनाया विनर

मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 के टाइटल का ऐलान हो चुका है. जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब मिला है. चलिए बताते हैं इन्हें किस जवाब ने बनाया विनर.

शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स

मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 टाइटल के विनर का ऐलान हो चुका है. जिसे जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल ने अपने नाम किया है. उनके सिर मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज सजा है. शेफाली भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) की बेटी हैं.

जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब मिला है. जामवाल ने पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास को लेकर शानदार जवाब दिए, जिसे लेकर उन्होंने वहां पर उपस्थित दर्शकों और जजों दोनों पर शानदार प्रभाव डाला.

कहां हुआ था ये कार्यक्रम
बता दें कि वाशिंगटन के रेंटन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाली को लेकर उनकी अवेयरनेस ने खासा प्रभाव डाला और खिताब को उनके नाम करने में मदद की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान को लेकर अपने विचार रखे. 

किस जवाब ने बनाया विनर
शेफाली ने खुद को 'पृथ्वी की संतान' बताते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि ऐसा भविष्य तैयार हो, जहां मानवता प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में रहे. उन्होंने कहा, "मेरा सपना एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां पृथ्वी पर हरियाली के बीच रह सकें और स्वच्छ हवा में सांस ले सकें और शुद्ध पानी पी सकें.

भारतीय फिल्मों का पहला विलेन, जो देश के लिए मरने-मिटने को भी था तैयार, जिस फिल्म को छू देता वो बन जाती ब्लॉकबस्टर

वर्ल्ड मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में करेंगी रिप्रेजेंट
बता दें कि शेफाली ने लाइवटूसर्व नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन की सह-स्थापना की है, जो पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देता है. यह गैर लाभकारी संगठन बच्चों और जानवरों के साथ मानव कल्याण की भी पहल करता है. एक सैन्य परिवार में पली-बढ़ी शेफाली अपने पिता-माता को अपनी ताकत मानती हैं और मानती हैं कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब जीतने वाली शेफाली अगले साल फिलीपींस में होने वाली वर्ल्ड मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में संयुक्त राज्य अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news