Trending Photos
नई दिल्ली: बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें जमानत मिल गई है. 62 दिनों के बाद राज कुंद्रा जेल से बार आएंगे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे संगीन आरोप लगे थे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. राज की जमानत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के फनी पोस्ट कर रहे हैं. लोगों ने शिल्पा (Shilpa Shetty) और राज का मजाक बनाने हुए कई मीम्स पोस्ट किए हैं. इन मीम्स में लोगों ने बताया है कि राज की जेल से वापसी के बाद उनका कैसे-कैसे स्वागत किया जा सकता है. एक मीम में शिल्पा शेट्टी बेलन लिए खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि शिल्पा शेट्टी राज का बेलन से स्वागत करेंगी. वहीं एक अन्य यूजर ने मिया खलीफा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री में ऐसे होगा स्वागत.' एक शख्स ने तो साफ शब्दों में लिखा, 'पोर्न इंडस्ट्री के सितारे राज का दिल खोलकर स्वागत करेंगे.'
Shilpa Shetty waiting to welcome Raj Kundra after his release on Bail #Rajkundra pic.twitter.com/23t2k9dcCr
— Rosy (@rose_k01) September 20, 2021
This is how the industry welcomes #Rajkundra with open heart as he gets Bail in P0rn0graphy Case. #ShilpaShetty #MumbaiCourt pic.twitter.com/arayk56F4k
— King jong Un (@KingJongUnIND) September 20, 2021
Smile from #Rajkundra 's Industry as #MumbaiCourt grants bail to him.#ShilpaShetty #rajkundra_arrested pic.twitter.com/tVwwMAfdwB
— Gagan Deep (@GaganDeepSi1988) September 20, 2021
Welcome back Rajkundra gets bail in Ponography film case #rajkundra #Bail #MumbaiCourt pic.twitter.com/9SlYSAPrIj
— Khelahobe (@Khelaho89198471) September 20, 2021
#RajKundra being asked for Rs.50000 for bail after a #scam #ShilpaShetty pic.twitter.com/4uOHqSaOSk
— desi_chandubing (@desi_chandubing) September 20, 2021
बता दें, याद दिला दें, राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह लगातार कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे थे. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और वेब एप्लीकेशन पर पब्लिश करने का आरोप लगा था. इस मामले में कई एक्ट्रेस ने भी राज पर आरोप लगाए थे, इनमें शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम शामिल था. इस मामले में शिल्पा (Shilpa Shetty) से भी पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने साफ कह दिया था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था. यहां तक कि शिल्पा शेट्टी ने ये भी कह दिया कि उनको इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी.
बात करें, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) की तो पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) बहुत हिम्मत से पूरे परिवार को संभालती नजर आईं. शिल्पा ने हर तरह से परिवार को इस मुश्किल वक्त से उबारने का काम किया. उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरे किए. वो लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहीं.
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने पति के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही किया ऐसा पोस्ट, लोग हुए कंफ्यूज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें