Sholay Movie Actors: 'शोले' में सांभा के रोल के लिए एक्टर मैक मोहन (Mac Mohan) ने 27 बार मुंबई से बैंगलोर के चक्कर काटे थे.. लेकिन जब फिल्म तैयार हुई तो एक्टर अपना रोल देखकर हैरान रह गए थे...
Trending Photos
Mac Mohan Movies: हिंदी सिनेमा जगत की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म के एक-एक किरदार को आज भी याद किया जाता है. फिल्म में छोटा-सा रोल करने वाले 'सांभा' का नाम आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस छोटे से रोल के लिए भी एक्टर मैक मोहन (Mac Mohan) ने 27 बार मुंबई से बैंगलोर ट्रैवल किया था. फिल्म के लिए मैक मोहन (Mac Mohan Movies) ने अपनी तरफ से खूब मेहनत की थी, एक इंटरव्यू में मैक मोहन (Mac Mohan Sholay Film) ने बताया था वह इतना काम कर रहे थे कि वह खुद को फिल्म के हीरो में से एक मान रहा थे.
फिल्म रिलीज के बाद शॉक रह गए थे 'सांभा'
मैक मोहन (Mac Mohan Interview) ने तबस्सुम टॉकीज शो में अपने शोले फिल्म के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. एक्टर ने बताया था, वह कई बार बैंगलोर गए, कई दिन तक शूटिंग की थी. मैक मोहन ने बताया था, वह खुद को फिल्म के हीरो में से एक मानने लग गए थे लेकिन जब फिल्म पूरी हुई और उन्होंने देखी तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. एक्टर ने कहा, उन्हें फिल्म में खुद को खोजना पड़ रहा था.
मैक मोहन (Mac Mohan First Film) ने फिल्म का किस्सा सुनाते हुए कहा, उन्होंने इतने दिन शूटिंग की लेकिन उनका छोटा-सा रोल रखा गया. मैक मोहन ने बताया, तब वह रमेश सिप्पी (Sholay Director Ramesh Sippy) के पास गए और उनसे कहा- रमेशजी यह भी रखने की क्या जरुरत थी, इसको भी काट देते. एक्टर ने बताया, तब रमेशजी ने मुस्कुराते हुए कहा था, देखो मैं जितना काट सकता था काटा, अब इससे ज्यादा नहीं काट सकता. मैं तुमको एक बात बताता हूं, अगर यह पिक्चर चली तो बच्चा-बच्चा तुम्हें सांभा के नाम से पुकारेगा.
रमेश सिप्पी की बात सच हुई मैक मोहन का नाम फिल्म रिलीज होने के बाद सांभा ही पड़ गया था. बता दें, मैक मोहन (Mac Mohan Death) साल 2010 में फेफड़ों में ट्यूमर होने के कारण गुजर गए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे