स्टार्स COVID 19 पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए एक साथ लोगों को जागरूप करते नजर आ रहे हैं. इस शॉर्ट फिल्म का टाइटल "फैमिली" है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया को कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth), चिरंजीवी (Chiranjivi), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कई और हस्तिया COVID-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक साथ आए हैं. ये सारे स्टार्स COVID 19 पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए एक साथ लोगों को जागरूप करते नजर आ रहे हैं. इस शॉर्ट फिल्म का टाइटल "फैमिली" है.
इस शॉर्ट फिल्म को सोनी टीवी ने बनाया है. इस फिल्म को प्रसून पांडे ने डायरेक्ट किया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे साथ नजर आए. इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है. इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है.
ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. फिल्म के अंत में अमिताभ बच्चन के कहा कि, 'एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए.' उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए.