सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बहुत जल्द मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020 में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. दोनों ने डांस रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' खत्म हो चुका है और शो का सफर काफी दिलचस्प रहा, जहां हमें प्यार, तकरार, दोस्ती, लड़ाई और रोमांस देखने को मिला. एक तरफ हमें सिद्धार्थ, रश्मि के झगड़े देखने को मिले तो दूसरी तरफ सिड और नाज की प्यार भरी तकरार भी देखने को मिली. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. फैंस ने दोनों की जोड़ी को सिडनाज का नाम दिया था. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के मस्ती भरे अंदाज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के साथ उनकी दोस्ती भी लोगों को काफी पंसद आने लगी. उनकी जोड़ी लोगों को इतनी पंसद आई कि दोनों का नाम साथ लिया जाने लगा. शहनाज ने तो कई बार सिद्धार्थ शुक्ला से अपने प्यार का इजहार तक किया.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com के मुताबिक- सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज बहुत जल्द मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020 में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. दोनों ने डांस रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है. उसी डांस की एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे का हाथ पकड़ खूबसूरत डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देख सिडनाज की परफॉर्मेंस को लेकर गजब का बज बन गया है और फैंस उनका डांस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
#SidharthShukla & #ShehnaazGill's latest dance rehearsal video! Most probably it's for an awards show. Take a look :#SidNaaz #HangoverOfSid pic.twitter.com/PDURMgQPcg
— Sarah (@SamayraKabir) February 25, 2020
सिद्धार्थ और शहनाज की बिग बॉस के घर में ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली थी कि फैंस ने उनकी लड़ाई को भी काफी पसंद किया और उनकी साथ होने वाली क्यूट मस्ती को भी. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज खबरों में बने हुए हैं. एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल शो मुझसे शादी करोगे में देंखी जा सकती हैं. शो में शहनाज के अलवा पारस का भी स्वयंवर करवाया जाएगा.