बिग बॉस के शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल लंबी लड़ाई के बाद अब फिर साथ-साथ दिखने लगे हैं. दोनों की करीबी इन वीडियोज से साफ जाहिर हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती है. इन दिनों दोनों के बीच की नजदीकियां देखते ही बन रही है. हाल ही में इन दोनों के बीच इतनी लड़ाई हुई थी कि ऐसा लग रहा था कि अब ये जोड़ी कभी भी एक दूसरे के नजदीक नहीं आएगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन दोनों की तस्वीरें अब कुछ और ही बयां कर रही हैं.
ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी एक बार फिर एक दूसेर के नजदीक आ चुकी है. बता दें, 'बिग बॉस' के घर के बाहर इस जोड़ी को उनके फैंस 'सिडनाज' कह कर बुलाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी कुछ वीडियो क्लिप्स और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ और शहनाज के बीच फिर से दोस्ती हो चुकी है.
एक वायरल क्लिप में शहनाज, सिद्धार्थ से ये बलोती नजर आ रही हैं, 'लोगों को ड्रामें लगते हैं न जब मैं तेरे लिए रोती हूं, पर वो सच्ची रोती हूं मैं. मैं तो तेरी इज्जत ही करती हूं, क्योंकि तूने इतना झेला है मुझे. मैं करती रहूंगी. चार महीनों की वजह से तूझे इतना नीचा नहीं दिखाऊं कभी.'
इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं, 'इज्जत सिर्फ बातों से नहीं होता, एक्शन से भी होता है. समझी न...' शो पर पिछले कुछ दिन पहले जब सारा और कार्तिक अपनी फिल्म 'लव आजकल' का प्रचार करने के लिए शो पर आए तब भी शहनाज गिल का रिएक्शन कुछ ज्यादा ही था. उनके लिए भी शहनाज प्यार का इजहार करने लगी थीं.
उसी दिन से शहनाज से सिद्धार्थ कटे-कटे रहने लगे थे. इसके बाद शहनाज, सिद्धार्थ को बार-बार मना रही थीं तो उन्होंने शहनाज से साफ साफ कह दिया कि मैं तुमसे टाइम पास करने के लिए बात नहीं कर रहा था. मैंने तुम्हारे बारे में समझ लिया कि जो अपने मां-बाप की सगी नहीं, वह मेरी क्या होगी?
मैंने अपनी लाइफ से यही सीखा है कि जो अपने मां-बाप का नहीं वो किसी का नहीं. तुम बहुत स्मार्ट हो, मैं समझ गया हूं. सिद्धार्थ की इस बात से शहनाज गिल दुखी हो जाती हैं और कहती हैं कि 'तुम कुछ नहीं जानते' और यह कहकर बेडरूम में जाकर रोने लगी थीं.