कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 70 सालों से जो एक धब्बा भारत के माथे पर लगा हुआ था, वो आज धुल गया.
Trending Photos
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा लिया. इस खबर के मुताबिक गजट नोटिफिकेशन कर सरकार ने इसे हटाया और इसे राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा. एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर जबकि दूसरा हिस्सा लद्दाख का होगा जिसमें विधानसभा नहीं होगी. इस फैसले के आते ही बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसका समर्थन किया है. सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पोस्ट पर एक कविता लिखते हुए अपने मन की खुशी को जाहिर किया.
कैलाश खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 70 सालों से जो एक धब्बा भारत के माथे पर लगा हुआ था, वो आज धुल गया. अखंड भारत पर कैलाश कहते हैं कि यह पहले सिर्फ कहने के लिए कहा जाता था, लेकिन सार्थक अब हुआ है अब सच में भारत अखंड है, एक है.
आर्टिकल 35A: अनुपम खेर बोले- 'निकल आया कश्मीर का हल', अशोक पंडित ने भी किया समर्थन
Historical day, अखण्ड भारत होना प्रारम्भ हो गया ।दुष्टों के अंत का आरम्भ हो गया । First time Leadership is performing its duty with conscience and devotion to the Nation. बने रहो दोनो अवतारी @narendramodi @PMOIndia @AmitShah कृपा करें भोले भण्डारी। pic.twitter.com/9eRzfsHQ3T
— Kailash Kher (@Kailashkher) August 5, 2019
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेश किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे. शाह ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक सदन में पेश किया. शाह के बयान के बाद राज्यसभा में हंगामा हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर राज्य में विधानसभा होगी.