भाग्यश्री का कमबैक वाला म्यूजिक वीडियो "मुकम्मल न हुई चाहत" पिछले दिनों मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में लॉन्च किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा भाग्यश्री लगभग दस साल बाद कम बैक करने जा रही हैं. पिछली बार वह 2010 में आई फिल्म 'रेड अलर्ट’ मे दिखाई दी थीं. उनकी वापसी वाला पहला प्रोजेक्ट कोई मूवी नहीं बल्कि एक म्यूजिक वीडियो है.
जी हां, भाग्यश्री का कमबैक वाला म्यूजिक वीडियो "मुकम्मल न हुई चाहत" पिछले दिनों मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में लॉन्च किया गया. जहां इस एलबम से जुड़ी पूरी टीम के साथ साथ कई मेहमान भी मौजूद थे.
आप को बता दें कि इस सिंगल सॉन्ग से सिंगर शौर्या मेहता अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं जबकि इसमें फीमेल आवाज है दीपा उदित नारायण की.
2018 में रिलीज हुई सुपर हिट मराठी फिल्म "पाटिल" में अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाने वाले अभिनेता संतोष रम्मीना मिजगर इस वीडियो में भाग्यश्री के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो को डायरेक्ट किया है नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक शिवाजी लोटन ने, जबकि इस गीत को लिखा है ऋषि आजाद ने. गाने के संगीतकार हैं डीएच हार्मनी- एसआरएम अलिएन, इस सॉन्ग को टी सीरीज ने जारी किया है.
यह प्रोजेक्ट स्टार क्राफ्ट मनोरंजन के राजे भाऊ द्वारा डिजाइन किया गया है. मराठी फिल्म 'ढग' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का 60 वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि शौर्या मेहता की आवाज में एक कशिश है और उन्होंने इस गीत को बड़ी शिद्दत से गाया है. सिंगर शौर्या मेहता ने कहा कि बेहद कम उम्र से ही उन्हें गीतों पर डांस करने और गुनगुनाने का शौक हो गया था. फिर उन्होंने महान सिंगर सुरेश वाडेकर से बाकायदा संगीत और गायकी की तालीम हासिल की. और अब वर्षों की मेहनत के बाद यह सॉन्ग आप सबके सामने है.
इस सिंगल सॉन्ग की खास बात यह होगी कि इसे पांच भाषाओं में पेश किया जाएगा, पहले तो हिंदी में रिलीज किया जा रहा है, इसके पंजाबी, कन्नड़ वर्ज़न भी रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि मराठी तेलगु भी जल्द किए जाएंगे.
भाग्यश्री ने लॉन्च के मौके पर कहा कि मैं सिंगर शौर्या को मुबारकबाद देना चाहूंगी कि उनमें कमाल की कला है. उनकी आवाज में एक दर्द है. टूटे दिल की आवाज को उन्होंने बखूबी इस गीत में पिरोया है. यह एक ऐसा गाना है जिससे कोई भी कनेक्ट कर सकता है. यह कहीं ना कहीं पहले प्यार की याद दिला देगा. मेरी फर्स्ट फिल्म मैंने प्यार किया भी पहले प्यार की ही कहानी थी, जिससे लोगों की यादें आज भी जुड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि यह गाना भी ऑडिएंस को पसन्द आएगा."