कभी इतनी फिट थीं स्मृति ईरानी! बढ़े वजन के लिए करण जौहर को ठहराया जिम्मेदार
मशहूर टीवी एक्ट्रेस रह चुकी और वर्तमान की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है...
नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस रह चुकी और वर्तमान की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल इस Throwback Photo में स्मृति ईरानी काफी स्लिम नजर आ रही हैं और उनके साथ बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी हैं. लेकिन इस तस्वीर के साथ खास है स्मृति ईरानी ने जो कैप्शन में अपने बढ़े वजन पर राज खोला है.
स्मृति ईरानी ने जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है वो कॉफी विद करण में उनके स्पेशल अपीयरेंस की है. इस तस्वीर में करण जौहर के साथ स्मृति की पुरानी दोस्त साक्षी तंवर भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तीनों स्माइलिंग पोज दे रहे हैं. सालों पुरानी तस्वीर में स्मृति ईरानी काफी स्लिम नजर आ रही हैं.
स्मृति ने तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन शेयर करते हुए अपने बढ़े वजन का जिम्मेदार करण जौहर को बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'POUT MIA alert Throwback to a time @karanjohar smiled in photos taken' इसके बाद स्मृति ईरानी ने लिखा, 'देखो तब मैं कितनी स्लिम थी. मेरे बढ़े वजन के लिए मैं पूरी तरह से हैंपर को जिम्मेदार मानती हूं.'
आपको बता दें कि करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण ने विजेता को स्पेशल हैंपर देते हैं. स्मृति ईरानी भी उसी हैंपर की बात कर रही हैं.
लेकिन स्मृति ईरानी के इल्जाम लगाने के बाद करण जौहर ने भी यहां कमेंट में अपनी बात रखी है. उन्होंने कमेंट में लिखा, ''हे भगवान! ये शायद आखिरी बार था जब मैं किसी तस्वीर में मुस्कुराया होऊंगा. देखो मैंने क्या पहना हुआ है?''
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें