सोनम कपूर ने आज मुंबई में अंधेरी के राजा पांडाल में विघ्नहर्ता (Ganesh Chaturthi) के दर्शन करने पहुंचीं. यहां न केवल सोनम ने बप्पा के दर्शन किए, बल्कि उनके प्रिय मूषक राज से अपनी मन्नत भी मांगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और दुलकर सलमान (Dulquer Salman) की फिल्म 'द जोया फेक्टर' (The Zoya Factor) जल्द ही रिलीज होने जा रही है. वैसे तो इस फिल्म में खुद जोया एक लक्की चार्म हैं लेकिन अपनी फिल्म के जब प्रमोशन के बात आई तो बप्पा से बड़ा लक्की चार्म और कौन हो सकता है. फिर क्या था, सोनम पहुंच गईं बप्पा के दर्शन करने. सोनम कपूर ने आज मुंबई में अंधेरी के राजा पांडाल में विघ्नहर्ता (Ganesh Chaturthi) के दर्शन करने पहुंचीं. यहां न केवल सोनम ने बप्पा के दर्शन किए, बल्कि उनके प्रिय मूषक राज से अपनी मन्नत भी मांगी.
लाल रंग को काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन में अक्सर सोनम लाल रंग के कपड़ों में ही नजर आ रही हैं. गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए सोनम लाल रंग के खूबसूरत अनारकली सूट में नजर आईं.
सोनम ने अपना लुक गोल्डन झुमकों और लाल रंग की बिंदी से कंप्लीट किया. उन्होंने कुछ ऐसे मांगी मूषक से अपनी मन्नत.
बता दें कि 'द जोया फैक्टर' की कहानी लेखिका अनुजा चौहान की फिक्शन पर आधारित है. यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया है. हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम वाली यह कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' की 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है.