Sports Films In Bollywood: खेल अभी बाकी है, क्रिकेट ही नहीं बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स, फुटबॉल से लेकर वॉलीबॉल भी आएंगे पर्दे पर
Advertisement
trendingNow11255987

Sports Films In Bollywood: खेल अभी बाकी है, क्रिकेट ही नहीं बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स, फुटबॉल से लेकर वॉलीबॉल भी आएंगे पर्दे पर

Friday Release Movie: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज की बायोपिक के साथ मार्शल आर्ट्स में दबदबा बनाने वाली लड़की की कहानी भी आ रही है. क्रिकेट के साथ दूसरे खेल भी पर्दे पर जगह बना रहे हैं.

Sports Films In Bollywood: खेल अभी बाकी है, क्रिकेट ही नहीं बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स, फुटबॉल से लेकर वॉलीबॉल भी आएंगे पर्दे पर

Sports Movies Bollywood 2022: सिनेमा के पर्दे पर भले ही क्रिकेट का बोलबाला नजर आए लेकिन ऐसा नहीं है कि निर्माता-निर्देशकों ने दूसरे खेलों को बिल्कुल भुला रखा है. इस हफ्ते क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू में तापसी पन्नू अगर नजर आएंगी तो शुक्रवार को ही थियटरों में पूजा भालेकर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रेगन में मार्शल आर्ट्स के जौहर दिखाएंगी. आने वाले दिनों में थियेटरों और स्ट्रीमिंग चैनलों पर बॉक्सिंग, फुटबॉल और वॉलीबॉल की कहानियां भी दिखाई देंगी. यह अलग बात है कि क्रिकेट का जलवा कुछ ज्यादा रहेगा और तापसी के बाद अनुष्का शर्मा (चकदा एक्सप्रेस), जाह्नवी कपूर (मि. एंड मिसेज माही) और संयमी खेर (घूमर) आने वाले महीनों में गेंद-बल्ला थामे स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करेंगी.

ड्रेगन और माइक टाइसन का शोर
राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़कीः एंटर द ड्रेगन गर्ल भारत के साथ चीन में भी धूमधाम से रिलीज हो रही है. यह ऐसी लड़की की कहानी है, जो मार्शल आर्ट्स और ब्रूस ली की दीवानी है. कहानी में लव एंगल भी है और एक मोड़ आता है, जब लड़की को प्यार और ब्रूस ली में से एक को चुनना पड़ता है. मार्शल आर्ट्स के बहाने वर्मा ने फिल्म में स्किन शो भी जबर्दस्त किया और यही वजह है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देते हुए हीरोइन के 12 से दृश्यों पर ज्यादा कट लगाए हैं. फिल्म से सेंसर ने कुछ डायलॉग भी हटवाएं हैं, जिनमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें थी. एक्शन से भरी एक और फिल्म लाइगर सितंबर में रिलीज होनी है. विजय देवरकोंडा इसमें बॉक्सिंग करते दिखेंगे और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन माइक टाइसन का भी इस फिल्म में खास रोल है.

फुटबॉल मैदान से वॉलीबॉल कोर्ट तक
सिनेमा की कहानियां आने वाले दिनों में फुटबॉल के मैदान से वॉलीबॉल के कोर्ट तक बिखरी नजर आएंगी. पीरियड फिल्म मैदान में जहां अजय देवगन दिखेंगे, वहीं वेब सीरीज मिर्जापुर से शोहरत पाने वाली रसिका दुग्गल वेब सीरीज स्पाइक में वॉलीबॉल कोच के रूप में आएंगी. फिल्म मैदान, फुटबॉल के इतिहास में दर्ज भारत के गौरव की एक दास्तान को पर्दे पर उतारेगी, जिसमें अजय देवगन फुटबॉल टीम के कोच रहेंगे. फिल्म की तैयारियां चल रही हैं. बधाई हो (2018) के निर्देशक अमित शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. उधर, स्पाइक की शूटिंग जारी है. रसिका ने वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाने के लिए इस खेल की तीन महीने तक ट्रेनिंग ली है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

Trending news