Sumo Didi: भारत की पहली महिला सूमो रेसलर पर बनी है यह फिल्म, जानिए कहां देख पाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11930582

Sumo Didi: भारत की पहली महिला सूमो रेसलर पर बनी है यह फिल्म, जानिए कहां देख पाएंगे आप

Sumo Didi Film: यह जानना भी अपने आप में रोचक है कि सूमो पहलवान सिर्फ जापान में नहीं होते. आम धारणा यही है कि सूमो कुश्ती सिर्फ जापान तक सीमित है. क्या आप जानते हैं कि भारत की हेतल दवे ने महिलाओं की सूमो कुश्ती में अपनी खास पहचान बनाई है. अब उनके जीवन पर बायोपिक बनकर तैयार है...

 

Sumo Didi: भारत की पहली महिला सूमो रेसलर पर बनी है यह फिल्म, जानिए कहां देख पाएंगे आप

Sumo Didi Movie: सिनेमा कई बार ऐसी हस्तियों को सामने लाता है, जिन्होंने देश-समाज में अपनी जगह तो बनाई है, मगर उन्हें प्रकाश में लाने की जरूरत है. जियो सिनेमा ने एक ऐसा ही काम किया है और देश की पहली तथा एकमात्र सूमो महिला पहलवान पर फिल्म बनाई है. सूमो दीदी नाम की इस फिल्म का प्रीमियर इस साल टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. यह फिल्म भारत की एकमात्र महिला सूमो पहलवान हेतल दवे (Hetal Dave) की कहानी है. हेतल की भूमिका में एक्ट्रेस श्रीयम भगनानी ने निभाई है. फिल्म को एशियन फ्यूचर सेक्शन की श्रेणी के तहत फिल्म महोत्सव में प्रतिस्पर्धा के लिए भी चुना गया है.

फीयरलैस वुमन
सूमो दीदी का निर्देशन जयंत रोहतगी ने किया है. जियो स्टूडियो के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आकाश चावला, अरुणव सेनगुप्ता और अमित चंद्रा ने फिल्म का निर्माण किया है. हेतल दवे भारत की पहली और एकमात्र महिला सूमो फाइटर (Sumo Fighter) हैं और उन्होंने विश्व की 150 ‘फीयरलैस वुमन’ की सूची में जगह बनाई है. 2008 में उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limka Book Of Records) में दर्ज किया गया था और 2009 में उन्होंने विश्व खेलों (World Games) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हेतल दवे ने कई टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और पुरस्कार जीते. फिल्म में श्रीयम भगनानी के साथ नितेश पांडे, चैतन्य शर्मा और राघव धीर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

स्ट्रगल और उपलब्धियां
सूमो दीदी एक ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार (Middle Class) की लड़की की कहानी है, जिसे अपने मोटापे के कारण फैट शेमिंग का सामना करना पड़ता है. लेकिन वह हार मानने के बजाय दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम से अपने मोटापे को ताकत में बदलते हुए सबकी सोच को हराती है. वह महिला सूमो कुश्ती पहलवान बनकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती है. हेतल दवे के स्ट्रगल से लेकर उनकी उपलब्धियों को इस बायोपिक में बारीकी से दिखाया गया है. इस रोल की तैयारी के लिए श्रीयम भगवानी को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा और वजन भी बढ़ाना पड़ा. फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म कब स्ट्रीम होनी शुरू होगी, लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म आने वाले समय में टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बाद जियो सिनेमा पर दर्शकों के लिए उलपब्ध होगी.

Trending news