सुनील ने प्रशंसकों को दोहरी खुशी देते हुए फिल्म का टाइटल गीत 'जय हो पहलवान' भी रिलीज किया. इस गाने में वह कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ कदमताल मिलाते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्शन हीरो सुनील शेट्टी 90 के दशक के हिट हीरोज में से एक रहे हैं. अन्ना के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर सुनील आज भी काफी फिटनेस फ्रीक और एक्टिव हैं. सुनील साउथ की अपकमिंग फिल्म 'पहलवान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के बारे सुनील शेट्टी का कहना है कि उन्हें इस कन्नड़ एक्शन ड्रामा में अपना लुक बेहद पसंद है. रेसलिंग कोच के रूप में सुनील का लुक मंगलवार को साझा किया गया, जिसमें अभिनेता देसी वेशभूषा में दबंग अवतार में नजर आ रहे हैं.
सुनील ने प्रशंसकों को दोहरी खुशी देते हुए फिल्म का टाइटल गीत 'जय हो पहलवान' भी रिलीज किया. इस गाने में वह कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ कदमताल मिलाते नजर आ रहे हैं.
जी स्टूडियोज की 'पहलवान' से होगा एक्शन धमाका, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Suniel Shetty... First look as #Sarkar in #Pehlwaan... Stars Kichcha Sudeepa... Directed by Krishna... Will release in #Hindi, #Kannada, #Tamil, #Telugu and #Malayalam... 12 Sept 2019 release. pic.twitter.com/pVskbcHfUR
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2019
सुनील ने कहा कि मुझे अपना यह लुक बहुत पसंद है। यह जनता के बीच वापस जाने और जनता के खेल के बारे में है, जो कुश्ती है. अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है. फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इसके 12 सितंबर को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.