ट्विटर पर सनी देओल के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी फिल्म दामिनी, गदर और बॉर्डर के एपिक सीन्स को लेकर उनके डायलॉग्स को शेयर किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. खबरों की मानें तो सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसी बीच सनी देओल के फैंस ने उनके मीम्स बनाकर वायरल करने शुरू कर दिए हैं. सनी देओल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये मीम्स इतने फनी हैं कि आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
ट्विटर पर सनी देओल के कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी फिल्म दामिनी, गदर और बॉर्डर के एपिक सीन्स को लेकर उनके डायलॉग्स को शेयर किया जा रहा है.
BJP में शामिल होते ही बोले सनी देओल, 'पापा अटल के साथ जुड़े मैं PM मोदी के साथ'
This is not a #meme anymore !!
#SunnyDeol pic.twitter.com/36MCwQygqA
— (@BannaSaTweets) April 23, 2019
सनी देओल की हिट फिल्म दामिनी के इस सीन को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा कि अयोध्या केस की अगली सुनवाई में सनी देओल सही कहेंगे.
BJP at next Ram Mandir hearing. #SunnyDeol pic.twitter.com/f4HkR3g8x1
— Hardik Rajgor (@Hardism) April 23, 2019
वहीं एक और यूजर ने गदर का सीन शेयर करते हुए लिखा कि अब सनी देओल अपने अंदाज में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.
#SunnyDeol
Sunny deol conducting next surgical strike......#SunnyDeol pic.twitter.com/JWggSn75ma— Diwakar Singh (@realdiwakar) April 23, 2019
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सनी देओल ने कहा कि जिस तरह पार्टी में उकना स्वागत किया गया उसे वो शब्दों में नहीं बता सकते. सनी देओल ने आगे कहा कि जैसे पापा ने अटल जी का साथ दिया था मैं भी उसी तरह मोदी जी का साथ दूंगा. मैं चाहता हूं कि आने वाले पांच साल मोदी सरकार ही बने.
Delhi: Actor Sunny Deol joins Bharatiya Janata Party in presence of Union Ministers Piyush Goyal and Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/QgXwv5OrBI
— ANI (@ANI) April 23, 2019
बता दें कि बीजेपी के बड़े नेताओं की अगुवाई में सनी देओल का रक्षामंत्री सीता निर्मलारमण ने सदस्यता चिट्ठी देते हुए पार्टी में स्वागत किया. बता दें कि सनी देओल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर 19 अप्रैल को मिले थे. पंजाब में बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन करके स्टेट की तीन सीटों अमृतसर, गरुदासपुर और होशियारपुर पर चुनाव लड़ रही है.