Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने तोड़ी चुप्पी, CBI पर आरोप लगाते हुए बोले- केस को धीमी मौत देना चाहते हैं
Advertisement
trendingNow11738358

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने तोड़ी चुप्पी, CBI पर आरोप लगाते हुए बोले- केस को धीमी मौत देना चाहते हैं

Sushant Singh Rajput केस को लेकर उनके वकील ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए है. उनका कहना है ये लोग इस केस को धीमी मौत देना चाहते हैं और सब कुछ डैमेज कर चुके है. सुशांत के वकील का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत के वकील का बयान

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार वाले और फैंस न्याय का इंतजार कर रहे है. 14 जून, साल 2020 ही वो मनहूस दिन था, जिस दिन एक्टर की बॉडी उनके बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटकी मिली थी. एक्टर की तीसरी बरसी भी हो चुकी है लेकिन अब तक इस केस को लेकर कोई भी नया अपडेट नहीं आया है. इसी को लेकर सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सीबीआई इस केस को धीमी मौत देना चाहती है. जांच एजेंसी और मुंबई पुलिस इस केस को डैमेज कर चुकी है.

सीबीआई पर लगाए भंगीर आरोप 
सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान इस केस को लेकर कई बाते कहीं. विकास सिंह ने कहा- 'इस केस को लेकर बीते एक साल से मामले में सीबीआई की तरफ से कोई निर्णायक रिपोर्ट भी प्रजेंट नहीं की है.'  

 

 

केस को कर चुके डैमेज
इस केस को लेकर विकास सिंह से जब पूछा गया कि परिवार का इस मामले को लेकर क्या स्टैंड है? इसका जवाब देते हुए कहा- 'परिवार के हाथ में अब कुछ भी नहीं है. जांच एजेंसी और मुंबई की पुलिस के हाथों में सब है. लेकिन ये लोग पहले ही केस को डैमेज कर चुके है.'

 

 

बीते एक साल में हुआ ये सब
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बीते एक साल में कई बयान आए लेकिन अभी तक ना तो सीबीआई और ना ही मुंबई पुलिस ने कोई कार्रवाई की. अटोप्सी करने वाले रूप कुमार शाह ने दावा किया था कि एक्टर का मर्डर हुआ है. उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी हत्या हुई है. इस बयान को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा और केस को रि-ओपन करने की डिमांड की. लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया.

 

 

 

Trending news