दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने रिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के एक टीवी इंटरव्यू के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन पर निशाना साधा है. श्वेता ने कहा, 'तुम में इतनी हिम्मत है कि मीडिया में आकर मेरे भाई की मौत के बाद उसकी पवित्र छवि को खराब करो. तुम्हें क्या लगता है, भगवान नहीं देख रहे जो तुमने किया है.' सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने रिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'काश मेरा भाई उस लड़की से कभी नहीं मिलता. बिना उसकी मर्जी के ड्रग्स देना और फिर उसे यकीन दिलाना कि तुम बीमार हो और फिर उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाना. किस स्तर की ये हेराफेरी है.'
You have guts to come on National Media and tarnish the image of my pure brother after his death!! You think God is not watching for what you have done! I believe in God and I have faith, now I really want to see what he will do to you. #Godiswithus #JusticeForSushantSinghRajput
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020
सुशांत ही क्यों, किसी के भी परिवार के चिराग को अगर दुनिया के जाने के बाद कोई बदनाम करे. उसके बारे में झूठी बातें कहे, तो किसी को भी गुस्सा आएगा, बुरा लगेगा. पीड़ा होगी, कष्ट होगा. यही तकलीफ रिया के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता को हो रही है. सुशांत की बहन ने रिया के हर झूठ का जवाब दिया है. सुशांत की बहन ने कहा, 'मुझे भगवान पर भरोसा है और ऊपर वाला सब देख रहा है.'
I wish Bhai would have never met that girl at all!! Drugging someone without his consent and then convincing him that you are not well, taking him to the psychiatrists... what level of manipulation is this!! How will you ever redeem your soul!!! You are so done!! #ArrestRheaNow
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 27, 2020
उन्होंने आगे कहा, 'रिया अगर ये सोच रही हैं कि 120 मिनट का इंटरव्यू देकर वो सारे सवालों के जवाबों से मुक्त हो गई हैं, तो वो पूरी तरह गलत हैं, जिस शख्स से आप प्यार करती थीं, उसके नहीं रहने के बाद, उसकी छवि को कोई कैसे ध्वस्थ कर सकता है, लेकिन रिया ने ऐसा किया. रिया ने कहा सुशांत को ऊंचाई से डर लगता था, लेकिन रिया का झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सका. सुशांत तो जहाज उड़ाने और हवा में करतब करने को एन्जॉय करते थे.'
रिया ने सुशांत को डिप्रेस बता दिया
रिया ने सुशांत को डिप्रेस बता दिया, मेंटल हेल्थ का मरीज और claustrophobic यानी बंद या सीमित जगह में घुटन महसूस करने वाला शख्स बता दिया, लेकिन जो सुशांत अपनी बहनों के साथ जनवरी में अपने जन्मदिन पर इस तरह खिलखिला रहे थे, खुश थे. क्या वो डिप्रेशन के शिकार हो सकते थे? जवाब नहीं में दिखाई देता है. सुशांत की बहन ने जो लिखा उनका दर्द समझिए, वो कह रही हैं कि उन्हें भगवान पर यकीन है और वो देखेंगी कि भगवान रिया के साथ क्या करता है.
ये भी देखें-