नए साल की शुरुआत में एक बार फिर से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने एक डांस वीडियो से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ थिरकती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आए दिन अपने वीडियोज और तस्वीरों के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं. सुष्मिता अपनी लाइफस्टाइल के कारण हर कभी सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं अब नए साल की शुरुआत में एक बार फिर से सुष्मिता सेन अपने एक डांस वीडियो से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ थिरकती नजर आ रही हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता डांस प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डांस ऐसे करो जैसे तुम्हें कोई नहीं देख रहा हो.' अब सुष्मिता सेन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो की बात करें तो यह काफी लंबा वीडियो है. 8.32 मिनट के इस वीडिया में सुष्मिता और उनकी बेटियां काफी बिंदास अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 9 लाख 79 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग इसपर काफी पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो पर सुष्मिता की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है.
वहीं सुष्मिता की दोनों बेटियां रीना सेन और अलीशा सेन भी वीडियो में पूरी एनर्जी के साथ डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में एक झलक के लिए सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म 'दस्तक (Dastak)' से की थी. इन दिनों वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है.
ये वीडियो भी देखें: