ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने लगाए गंभीर आरोप, बचाव में सामने आईं EX वाइफ सुजैन
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया, इसमें लिखा है कि अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनके बचाव में सामने आईं हैं. सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया, इसमें लिखा है कि अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं.
सुजैन ने आगे लिखा कि सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं. कृप्या परिवार के इस कठिन समय का इज्जत करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है. इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं.
हॉस्पिटल की खबर को ऋतिक की बहन सुनैना ने बताया 'झूठ', गुस्से में किया ऐसा Tweet
सुनैना ने कहा है कि वह कि नर्क में जी रही थी. सुनैना ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जहन्नुम में जीना जारी है... मैं थक चुकी हूं। इन सबमें मैं कंगना को अपना समर्थन देती हूं.'
And living in hell continues ....gosh I’m tired
— Sunaina Roshan (@sunainaRoshan22) June 18, 2019
अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन ने बुधवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि रोशन परिवार ने सुनैना पर हाथ उठाया है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं. इतना ही नहीं सुनैना ने भी कंगना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्होंने कंगना की हरसंभव मदद की और वो उन्हें सपोर्ट करती हैं.