भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है. जहां उन्होंने 100 ग्राम की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना भारत का टूट गया है. भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. दरअसल उन्हें ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है. आम जनता की तरह सेलेब्स को भी हैरानी हो रही है. सब हैरान हैं कि 100 ग्राम वजन की थ्योरी से. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने स्वरा भास्कर का रिएक्शन सामने आया है.
स्वरा भास्कर का भी दिल टूट गया जब उन्होंने सुना कि विनेश फोगाट अयोग्य अघोषित हो गई हैं. स्वरा ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'इस 100 ग्राम ज्यादा वजन वाली कहानी पर कौन विश्वास करता है???.' इसके साथ उन्होंने टूटे दिल का इमोजी पोस्ट किया.
Who believes this 100grams over weight story???
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 7, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट का सपना हुआ चकनाचूर, अब किसे मिलेगा सिल्वर मेडल?
भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा
मालूम हो, तीन मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं. भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, "भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी."
विनेश ने रचा इतिहास
विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं, जब उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया.