स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की फिल्म 'शीर कोरमा' का ट्रेलर जारी हो गया है. यह फिल्म समलैंगिग रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म पर ट्वीट करके स्वरा ट्रोल हो गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बाद समलैंगिक रिश्तों को समझाने के लिए एक फिल्म आ रही है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) की फिल्म शीर कोरमा (Sheer Qorma) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे Woooohoooo कहते हुए शेयर किया तो वह ट्रोल हो गईं. यूजर्स लिख रहे हैं कि दिल्ली में लोग मर रहे हैं आप Woooohoooo कर रही हैं. शर्म आनी चाहिए. एक ने लिखा कि आप भी आग लगाने वालों में से हैं. एक ने तो स्वरा से सवाल पूछा कि क्या यही सब चाहती थीं तुम. एक ने लिखा कि दीदी कैसे कर लेती हो. लोगों को लड़वा कर Woooohoooo कूल बन रही हो.
Woooohoooo! #SheerQorma | directed by @futterwackening Official Film Trailer is OUT NOW! Say no more!!! Watch & RT https://t.co/ZiY3vtgI0r
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 25, 2020
एक यूजर ने लिखा कि बढ़िया, आग लगाकर अपनी फिल्म को आराम से प्रोमोट करती हो. आपके पास दिल नहीं है. जिंदगियां खत्म हो रही हैं, परिवार बर्बाद हो रहे हैं. आपको चैन से नींद आती है क्या. फिल्म को डायरेक्ट किया है फराज आरिफ अंसारी ने और मरीज के डिसूजा फिल्म के निर्माता है.
Shame on you @ReallySwara people are dying in delhi and ur just expressing ur happiness shame on you for being so MEAN.
— ARUN (@arun13jain) February 25, 2020
फिल्म के ट्रेलर के शुरुआती हिस्से में स्वरा भास्कर अंग्रेजी में बातचीत के दौरान दिव्या दत्ता को बजाए She बुलाने के, उनके लिए They शब्द का इस्तेमाल करती हैं. दिव्या इसके बाद बताती हैं कि वे अपने आपको नॉन बाइनरी इंसान मानती हैं, जो सामान्य जेंडर्स यानी पुरुष और महिला से अलग जेंडर के तौर पर अपने आपको देखते हैं. नॉन बाइनरी जेंडर वे लोग होते हैं, जो अपने को जेंडर फ्लूयड मानते हैं. ये अपने आपको सामान्य जेंडर्स (पुरुष-महिला) होने के अलावा कोई तीसरे जेंडर या बिना जेंडर के इंडिविजुएल के तौर पर देखते हैं.
दीदी कैसे कर लेते हो ट्वीट लोगो को लड़वा के whoooo cool ban rahe ho
— KISHAN (@kishanjha3) February 25, 2020
ये कहानी दो मुस्लिम लड़कियों सायरा और सितारा की जिंदगी पर है. दोनों लड़कियां एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दिव्या की मां (शबाना आजमी) इसके खिलाफ हैं. वह इस रिश्ते को कुदरत के कानून के खिलाफ मानती हैं. गुनाह मानती हैं. दोनों लड़कियां 15 साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अभी तक उनके रिश्ते को कोई स्वीकार नहीं कर रहा. फिल्म में उनकी मोहब्बत को समझाने की कोशिश की गई है. स्वरा फिल्म में दिव्या से कहती दिखती हैं कि मोहब्बत गुनाह नहीं है. समलैंगिक रिश्ते के बीच फंसे ऐसे प्रेम की कहानी है, जो समाज और घर में अपनी सामान्य जगह चाह रहा है.