तापसी पन्नू ने बहन के बर्थडे पर गिफ्ट की यह लग्जरी कार! इमोशनल VIDEO हुआ VIRAL
Advertisement
trendingNow1553169

तापसी पन्नू ने बहन के बर्थडे पर गिफ्ट की यह लग्जरी कार! इमोशनल VIDEO हुआ VIRAL

तापसी ने अपनी बहन शगुन पन्नू के लिए जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा ही तौहफा दिया है जिसके देखकर सभी की आंखें फटी रह गईं

तापसी की आगामी फिल्म 'सांड की आंख' और 'मिशन मंगल' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर सुर्खियों में हैं. तापसी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में शुमार हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि तापसी एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक जिम्मेदार बड़ी बहन भी हैं. 

तापसी ने अपनी बहन शगुन पन्नू के लिए जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा ही तौहफा दिया है जिसके देखकर सभी की आंखें फटी रह गईं. तापसी ने अपनी बहन के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देते हुए जीप का स्पेशल मॉडल गिफ्ट किया है. देखिए यह वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Coz I love spoiling @shagun_pannu  Thankq @grouplandmark #JeepLife

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इस वीडियो में तापसी ने बताया कि बचपन से उनकी बहन को अक्सर उनकी इस्तेमाल की हुई चीजें ही मिलती थीं. इसलिए उन्होंने इस बार बहन के लिए यह गिफ्ट लिया है. वीडियो में तापसी बहन की आंखों पर हाथ रखकर कार तक लाती हैं, कार देखते ही तापसी की बहन खुशी के मारे उछल पड़ती हैं. यह पल देखकर तापसी के फैंस भी काफी भावुक हो गए. 

fallback

अनुराग कश्यप ने भी किया कमेंट 
इस वीडियो पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का भी कमेंट नजर आ रहा है. वीडियो में कीमती गिफ्ट देखकर अनुराग ने लिखा है, 'काश मैं तुम्हारी बहन होता'. 

वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो तापसी की आगामी फिल्म 'सांड की आंख' और 'मिशन मंगल' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news