जैकलीन फर्नांडिज से तापसी ने की इस बात की गुजारिश, बोलीं- 'ये मेरे लिए डरावना है'
topStories1hindi510857

जैकलीन फर्नांडिज से तापसी ने की इस बात की गुजारिश, बोलीं- 'ये मेरे लिए डरावना है'

तापसी पन्नू फिल्म 'जुड़वां 2' की अपनी सहकलाकार जैकलीन फर्नांडिज से पोल डांस सीखना चाहती हैं. 

जैकलीन फर्नांडिज से तापसी ने की इस बात की गुजारिश, बोलीं- 'ये मेरे लिए डरावना है'

नई दिल्ली : अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह फिल्म 'जुड़वां 2' की अपनी सहकलाकार जैकलीन फर्नांडिज से पोल डांस सीखना चाहती हैं. एक बयान में कहा गया कि अभिनेत्री ने वूट ओरिजनल्स की पेशकश और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया की मेजबानी वाले शो 'फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2' में यह बात कही. 


लाइव टीवी

Trending news