'क्रू' की कास्ट का फर्स्ट लुक Out, एयर होस्टेस बनीं तब्बू, करीना और कृति , मजेदार हैं पोस्टर्स
Advertisement
trendingNow12124578

'क्रू' की कास्ट का फर्स्ट लुक Out, एयर होस्टेस बनीं तब्बू, करीना और कृति , मजेदार हैं पोस्टर्स

Crew: अपकमिंग फिल्म 'क्रू' के नए पोस्टर सामने आ गए हैं. पोस्टर में तबु के साथ करीना कपूर और कृति सेनन का भी खास अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का प्रोमो जारी किया गया था.  

'क्रू' की कास्ट का फर्स्ट लुक Out, एयर होस्टेस बनीं तब्बू, करीना और कृति , मजेदार हैं पोस्टर्स

Crew: कुछ दिन पहले ही 'क्रू' का एक प्रोमो सामने आ गया था. फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन दिखाई देने वाली हैं. इसी के साथ अब फिल्म के कुछ नए पोस्टर सामने आ गए हैं. लाल रंग की यूनिफोर्म में तीनों ही अभिनेत्रियों बहुत कमाल के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इस फिल्म में इन तीनों को अलावा और भी कई नए सितारे नजर आने वाले हैं. 

 'क्रू' के नए पोस्टर आए सामने 

 राजेश कृष्णन के निर्देशन में बन ही 'क्रू' के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में तबु, करीना और कृति कमाल के रोल निभाती नजर आने वाली हैं. सामने आए नए पोस्टर में तीनों का ही लुक धमाकेदार नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि यह फिल्म पर्दे पर कितनी धूम मचा सकती है. बता दें कि फैंस की तरफ से इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है. 

पहली बार एक साथ आते हुए, ये पावरफुल एक्टर्स स्क्रीन पर धमाल मचाने की गारंटी देती हैं. इस पोस्टर को देखते हुए कह सकते है कि ये फिल्म एक क्रेजी फ्लाइट एडवेंचर साबित होने वाली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

कब रिलीज हो रही है 'क्रू'

फिल्म के पहले प्रोमो के साथ ही रिलीज डेट बता दी गई थी. नए ऑफिशियल पोस्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है. दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में नजर आएंगे. साथ ही कपिल शर्मा का भी स्पेशल अपिरिंयस देखने के लिए मिलेगा. रिया कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. इससे पहले वो करीना के साथ 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tabu (@tabutiful)

एयरलाइन इंडस्ट्री  के इर्द गिर्द घूमती कहानी फैंस को इस फिल्म में देखने को मिलेगी. 

 

Trending news