तमिल सिनेमा में वदिवेल बालाजी (Vadivel Balaji) को उनकी मिमिक्री और कॉमेडी के लिए पसंद किया जाता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन वदिवेल बालाजी (Vadivel Balaji) की कार्डिक अरेस्ट (Crdiac Arrest) से मौत हो गई है. महज 45 वर्षीय वदिवेल बालाजी (Vadivel Balaji) के निधन से देश भर के सिनेमा जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. वदिवेल पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
तमिल सिनेमा में वदिवेल बालाजी को उनकी मिमिक्री और कॉमेडी के लिए पसंद किया जाता था. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद चेन्नई के प्रसिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया है. उनकी मौत के बाद से ही कई स्टार्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बताया जा रहा है कि वह तकरीबन 15 दिन से एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट थे लेकिन पैसों की परेशानी के चलते उन्हें आज सुबह ही सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
Shocking !
RIP balaji anna. We will miss you.#Vadivelbalaji https://t.co/cJSxt0dnUV— MANIMEGALAI (@iamManimegalai) September 10, 2020
Deeply saddened and disturbed by the sudden demise of a great talent, Vadivel Balaji. May his soul rest in peace. My condolences to his family.
— Dhanush (@dhanushkraja) September 10, 2020
#RIPVadivelBalaji brother pic.twitter.com/mvcChfQAKN
— Actor Soori (@sooriofficial) September 10, 2020
#RIPVadivelBalaji annan. https://t.co/9kvgMoncEk
— Sathish (@actorsathish) September 10, 2020
आपको बता दें कि वदिवेल बालाजी कई तमिल की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्हें पॉपुलर कॉमेडियन वदिवेलु की मिमिक्री करने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था, इसलिए उनका नाम वदिवेल बालाजी पड़ गया.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें