VIDEO: करीना के भाई की शादी में DANCE करेंगी तारा सुतारिया! बॉयफ्रेंड संग कर रहीं तैयारी
Advertisement
trendingNow1634053

VIDEO: करीना के भाई की शादी में DANCE करेंगी तारा सुतारिया! बॉयफ्रेंड संग कर रहीं तैयारी

बीते कुछ दिनों से तारा सुतरिया (Tara Sutaria) को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बांद्रा स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से कई कयास सामने आए हैं...

VIDEO: करीना के भाई की शादी में DANCE करेंगी तारा सुतारिया! बॉयफ्रेंड संग कर रहीं तैयारी

नई दिल्ली: बीते साल से ही हर पार्टी और हर इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) की जोड़ी लोगों का ध्यान खींच रही है. दोनों के अफेयर की बात बिना किसी ऑफिशियल एनाउंसमेंट के आम हो चुकी है. ऐेसे में अब आदर जैन के भाई अरमान जैन की शादी की तैयारियां भी जोरों पर हैं.

ऐसे में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) दोनों मिलकर इस शादी की धमाकेदार तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बांद्रा स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया.  देखिए VIDEO...

जहां कुछ समय पहले आदर जैन के भाई अरमान जैन के रोके में कपूर परिवार के साथ साथ तारा सुतरिया भी नजर आई थीं. वहीं अब ऐसा लग रहा है कि वह अरमान जैन की शादी में धमाकेदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ दिनों से तारा सुतरिया को रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर के बाहर स्पॉट किया जा रहा है. खबरों की मानें तो तारा अब आदर के भाई के संगीत में डांस परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल कर रही हैं.

ऐसी बात भी सामने आ रही है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जौहर (Karan Johar) भी इस इवेंट में परफॉर्म करने वाले हैं. जिसकी तैयारी के लिए इन्होंने रणबीर के घर को चुना है. अब देखना ये होगा कि इस शादी में दूल्हे की बहनें करीना और करिश्मा भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती हैं या नहीं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news