Ajay Devgn से Kapil Sharma ने पूछा उनका अब तक का सबसे मुश्किल स्टंट, एक्टर के जवाब ने बोलती कर दी बंद!
The Kapil Sharma Show पर अपनी अगली फिल्म 'भोला' (Bholaa) को प्रमोट करने अजय दवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) आ रहे हैं. प्रमोशन्स के दौरान कपिल के एक सीधे सवाल का अजय ने ऐसा जवाब दिया कि कॉमेडियन के चेहरे का रंग उड़ गया!
Trending Photos
)
Bholaa Promotions Kapil Sharma Mocked by Ajay Devgn: बॉलीवुड का यह नया ट्रेंड है कि हर फिल्म को रिलीज से पहले काफी प्रमोट किया जाता है और प्रमोशन्स में एक प्लेटफॉर्म जहां एक्टर्स जरूर आते हैं, वो कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) है. इस शो में सभी स्टार्स अपनी फिल्म की कास्ट के साथ आते हैं और इस बार के गेस्ट्स, एक्टर्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) हैं; जिनकी फिल्म 'भोला' (Bholaa) जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन्स के लिए कपिल शर्मा के शो पर, एक्टर से कॉमेडियन ने एक सीधा सवाल पूछा जिसका अजय ने ऐसा टेढ़ा जवाब दिया कि कपिल का चेहरा देखने वाला था! अजय के जवाब से कपिल हक्के-बक्के रह गए...