The Sabarmati Report Review: कैसी है विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की ये फिल्म? रिव्यू पर डालें एक नजर; फिर जाएं देखने
Advertisement
trendingNow12515328

The Sabarmati Report Review: कैसी है विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की ये फिल्म? रिव्यू पर डालें एक नजर; फिर जाएं देखने

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और ऋद्धि डोगरा मच अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' आज शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म 22 साल पहले घटी सच्ची घटना पर आधारित है. अगर आप वीकेंड पर इस फिल्म को देखना का प्लान बना रहे हैं तो पहले एक नजर इसके रिव्यू पर भी डाल लें. 

The Sabarmati Report Twitter Review

The Sabarmati Report Twitter Review: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और ऋद्धि डोगरा लंबे समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिव्यू भी सोशल मीडिया पर आने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और वीकेंड पर इसको देखना का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले फिल्म को मिलने वाले रिव्यू पर एक नजर घूमा लें. 

एकता कपूर की प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी 2002 में गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बाद की घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक स्थानीय पत्रकार का किरदार में नजर आ रहे हैं और इसे 'सच्ची घटनाओं से प्रेरित' बताया जा रहा है. फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आ रही हैं. वैसे इस फिल्म को सोशल मीडिया पर लोगों का अच्छा रिव्यू मिल रहा है. लोगों का कहना है कि 22 साल पहले घटी सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म दर्द बयां करती है. 

सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज होने के बाद रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं. इस फिल्म को देखने के बाद कुछ एक्स यूजर्स ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि सभी को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. जो उस समय के लोगों के दर्द को बयां करती है. एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म #TheSabarmatiReport केवल एक कहानी नहीं, बल्कि उन 52 हिंदुओं की सच्चाई को सामने लाने का एक जरिया है, जिनका नरसंहार हुआ था. इन 52 हिंदुओं को मारा गया और जलाया गया, लेकिन इस घटना की असल सच्चाई बहुत कम लोगों तक पहुंच पाई. अगर आपको समय मिले, तो इस फिल्म को जरूर देखिए'.

ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच KBC 16 पहुंचे अभिषेक, अमिताभ बच्चन को हुआ अफसोस; बोले- 'गलती करदी..'

नेटिजन्स बोले- फिल्म को जरूर देखें

इसके अलावा बाकी यूजर ने लिखा, 'आज सिनेमाघरों में The Sabarmati Report रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म इतिहास के एक दर्दनाक सच पर आधारित है और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. इसे जरूर देखें, क्योंकि ये फिल्म आपको इतिहास के कुछ ऐसे पहलुओं से परिचित कराएगा, जिन्हें जानना जरूरी है'. कई यूजर्स ने लिखा, '#TheSabarmatiReport की स्पेशल स्क्रीनिंग...सच को समय पर अपनी जगह मिल गई है. फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर जरूर देखें. @VikrantMassey आपने फिर से कमाल कर दिया, अपने अभिनय से. आप भारतीय सिनेमा के लिए एक खास तोहफा हैं'.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news