टीवी सेलेब्स ने कर ली है होली की तैयारी, इन शहरों में मचेगा हुड़दंग
Advertisement
trendingNow1507121

टीवी सेलेब्स ने कर ली है होली की तैयारी, इन शहरों में मचेगा हुड़दंग

अंगूरी भाभी से लेकर नागिन के माहिर तक ने होली को खास बनाने की पूरी प्लानिंग कर ली है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : होली का हुडदंग शुरू हो चुका है. ऐसे में हर कोई होली को खास अंदाज में मनाने की तैयारियां कर रहा है. इस बीच सेलिब्रेटीज ने भी होली के खास प्लान बना लिए हैं. अंगूरी भाभी से लेकर नागिन के माहिर तक ने होली को खास बनाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. होली के रंगों में रंगने के लिए टीवी के कुछ सेलेब्स अपने पसंदीदा होली ट्रैवल डेस्टिनेशन के बाारे मेें बताया.  

कान्हा की नगरी है अंगूरी भाभी को पसंद
टीवी पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे  को कान्हा की नगरी मथुरा बहुत पसंद है. मथुरा-वृंदावन की फूलों की होली दुनियाभर में मशहूर है. यहां होली का उत्सव पूरे एक हफ्ते तक मनाया जाता है. इस दौरान आप यहां के खास पकवानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं.  

PHOTO: 'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में लगी आग, बाल-बाल बचीं 

आंनदपुर साहिब की होली है खास
'नागिन' सीरीज के तीसरे पार्ट में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर पर्ल वी पूरी को पंजाब के आंनदपुर साहिब की होली बहुत पसंंद है. अगर आप भी होली के कुछ अलग रंग देखना चाहते हैं तो पंजाब के इस शहर पर जरूर घमने जाएं. 

fallback

शाही अंदाज है हैली की होली 
टीवी की क्यूट और बबली एक्ट्रेस हेली शाह को मुंबई नहीं उदयपुर की शाही अंदाज होली का लुफ्त लेना पसंद है. उदयपुर की होली काफी भव्य तरीके से मनाई जाती है. इससे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. 

fallback

दिल्ली की होली है मनीष के लिए खास
मुंबई में अपना करियर बनाने गए मनीष ने टीवी पर अपनी पहचान चॉकलेटी हीरो के रूप में बनाई. मनीष को फैमिली और दोस्तों के साथ मनाई गई दिल की होली बहुत याद आती है. दिल्ली में मचने वाली होली का हुल्लड़ मनीष मुंबई में मिस करते हैं. दिल्ली में होली का अपना ही मजा होता है.

इस शो को जज कर सकते हैं शाहिद कूपर, साथ में नजर आएंगी मीरा

पश्चिम बंगाल के पुरूलिया की होली  
माहिका का घर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में है जहां की होली को बहुत ही अलग ढंग से मनाई है. इस दिन यहां पारंपरिक नृत्य और संगीत देखने लायक होता है.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

 

Trending news