अमित सियाल. बॉलीवुड का मशहूर नाम. जिन्होंने मिर्जापुर से लेकर महारानी जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. मगर इनकी स्ट्रगल की स्टोरी शायद आप नहीं जातने होंगे. जिन्होंने कभी टैक्सी चलाई तो कभी बर्तन धोने का काम किया. आज वह ओटीटी पर राज करते हैं.
Trending Photos
1 जुलाई 1975. उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूते की दुकान चलाने वाले शख्स के घर लड़के का जन्म हुआ. तब कहां किसी को पता था ये बच्चा एक दिन बड़ी बड़ी फिल्में करेगा और इनके नम से भी थर-थर लोग कांपेंगे. जी हां, ये कहानी है बॉलीवुड एक्टर अमित सियाल की. जिन्होंने अब तक ओटीटी से लेकर फिल्मों तक खूब काम किया है. नेगेटिव किरदारों से खूब छाप छोड़ी है. मगर एक वक्त था जब इन्होंने काफी खतरनाक दिन भी झेले. चलिए सुनाते हैं इनकी कहानी.
अमित सियाल के पिता की जूते की दुकान थी तो मां लाइब्रेरियन थीं. मतलब कि घर में कोई कभी न तो फिल्मों में आया था न ही इस मायानगरी से इतना परिचित था. अमित सियाल के परिवार ने उन्हें खूब नाजों से पाला. वह चाहते थे कि बेटा अच्छे से पढ़ाई करे और अच्छी सी नौकरी करके सेटल हो जाए. मगर अमित सियाल के दिल दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.
अमित सियाल का स्ट्रगल
'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में, अमित सियाल ने बताया कि एक दिन उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर प्लान बनाया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. स्टूडेंट वीजा लेकर. दोनों दोस्तों ने अपने अपने परिवार को बताया. दोस्त के परिवारवाले तो नहीं माने मगर अमित ने रो-धोकर अपने घरवालों को मना लिया.
कभी धोए बर्तन तो कभी चलाई टैक्सी
ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद अमित सियाल की आंखें खुली. उन्हें पता चला कि कैसे नौकरी और पढ़ाई लोग साथ साथ करते हैं और गुजारा करते हैं. अमित सियाल ने भी नौकरी ढूंढी. जैसे तैसे उन्हें होटल में बर्तन धोने का काम मिला. यहां उन्हें 6 घंटे बर्तन धोने के काम के बदले खाना और 35 डॉलर मिलते थे. इसके अलावा उन्होंने टैक्सी चलाई और सेल्समैन का काम भी किया.
रणदीप हुड्डा संग चलाई टैक्सी, बन गए दोस्त
ऑस्ट्रेलिया के दिनों में एक्टर रणदीप हुड्डा संग भी उनकी मुलाकात हुई. तब रणदीप ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी के साथ साथ मॉडलिंग भी करते थे. कहीं न कहीं रणदीप हुड्डा ने अमित सियाल को एक्टिंग के लिए प्रेरित किया. बस फिर अमित सियाल दिल्ली आए और फिर मुंबई तक का सफर तय किया.
अमित सियाल ने टॉप फिल्में और वेब सीरीज
अमित सियाल ने करियर में लव सेक्स और धोखा, फंस गए रे ओबामा, रेड, गुड्डू रंगीला जैसी फिल्में की तो जामताड़ा, इनसाइड एज, मिर्जापुर, रंगबाज, महारानी से लेकर इंस्पेक्टर अविनाश जैसी पॉपुलर सीरीज का हिस्सा भी रहे.