सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है.
Trending Photos
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी चीजें सामने आ रही हैं, जिससे ये मामला और भी उलझता चला जा रहा है. अब सुशांत की बहन प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और एक शख्स को बुरी तरह से डांटने के साथ-साथ उसे धमका भी रही हैं. तो आइए, आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला और किस शख्स को प्रियंका डांट लगा रही हैं.
ये वीडियो 3 अप्रैल 2019 का है. वीडियो में जिसे डांटा जा रहा है उसका नाम रजत मेवाती है, जो सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट थे. रजत से पूछा जा रहा है कि जिस नौकर पंकज को सुशांत की बहन प्रियंका ने निकाला था, उसे पैसे कैसे ट्रांसफर कर दिए गए और किसके कहने पर किए गए. पंकज को प्रियंका ने ही हटाया था. 3 अप्रैल को पंकज को हटाने के बाद ही 4 अप्रैल से सैमुअल मिरांडा को होम मैनेजर बनाया गया था.
दरअसल, सुशांत के कहने पर ही रजत ने नौकर पंकज के अकाउंट में पैसे डाले थे, जिसे लेकर प्रियंका ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था. बता दें, हाल ही में ऐसी खबर भी सामने आई थी कि प्रियंका से उनके भाई सुशांत काफी दुखी भी थे.
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत के साथ व्हाट्सऐप पर हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स साझा किया था, जिसमें अभिनेता ने अपनी बहन प्रियंका के बारे चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें दुष्ट और मैनिपुलेटिव कहा था. इस चैट में सुशांत का कहना था कि उनको यकीन है कि उनकी बहन 'सिड भाई' को मैनिपुलेट कर रही है. इसमें वह शायद अपनी बहन के पति सिद्धार्थ या अपने व रूममेट सिद्धार्थ पिठानी का जिक्र करते मालूम पड़ रहे हैं.
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें