TIME100 Reader Poll 2023: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) ने ‘टाइम मैगजीन’ की वार्षिक ‘टाइम 100’ सूची में टॉप पर जगह बनाई है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan wins 2023 time100 reader poll: बॉलीवुड का बादशाह कहो या किंग खान... ये नाम लेते ही हमारी आंखों के सामने केवल और केवल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ही तस्वीर दिखायी पड़ती है. भारत का बच्च-बच्चा शाहरुख खान को पहचानता है. उत्तर से लेकर दक्षिण और यहां तक कि विदेशों में भी शाहरुख खान के करोड़ों चाहने वाले हैं. इस भूमिका के बीच शाहरुख और उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है, क्योंकि शाहरुख खान ने ‘टाइम मैगजीन’ की वार्षिक ‘टाइम 100’ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह सूची तैयार की जाती है. अमेरिकी पब्लिकेशन के मुताबिक, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया, जिसमें से चार प्रतिशत वोट बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को मिले. बताते चलें कि खान (57) की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ (Pathan) ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है.
TIME100 Reader Poll Top 10
इस सूची में तीन प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 प्रतिशत वोट के साथ क्रमश: तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं. अर्जेंटीना को पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फुटबॉलर मेसी (Lionel Messi) 1.8 प्रतिशत वोट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं.
फेसबुक/मेटा के मालिक ने दर्ज कराई मौजूदगी
ऑस्कर विजेता मिशेल योह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग () और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. मैगजीन के अनुसार, उनके संपादक 13 अप्रैल को उनकी पसंद के ‘टाइम100’ 2023 की सूची जारी करेंगे.
शाहरुख क्यों कहलाते हैं 'बादशाह'
30 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख ने कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' ऐसे ही नहीं कहा जाता है. दरअसल शाहरुख ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को प्यार और रोमांस करना सिखाया है. शाहरुख हमेशा यूं ही लोगों के दिलों के राजा करते रहेंगे क्योंकि उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, डर, परदेस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है जैसी सदाबहार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. शाहरुख एक्टर होने के साथ एक सफल निर्माता भी हैं. वो कुछ नया करने से झिझकते नहीं हैं. उनके चाहने वालों का मानना है कि उनका जुनून उन्हें सलमान और आमिर खान से अलग बनाता है. उन्हें कुछ न कुछ नया ट्राई करते हुए देखा जा सकता है. किरदार चाहे डबल रोल का हो या जीरो में निभायी गयी बौने की भूमिका शाहरूख ने अपने अंदाज में अपने कैरेक्टर में जान डाल दी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे