'एस्पिरेंट' IAS फेम नवीन कस्तूरिया 39 साल की उम्र में बनें दूल्हा, उदयपुर में गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा को बनाया दुल्हन, PHOTOS
Advertisement
trendingNow12542245

'एस्पिरेंट' IAS फेम नवीन कस्तूरिया 39 साल की उम्र में बनें दूल्हा, उदयपुर में गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा को बनाया दुल्हन, PHOTOS

Aspirants और 'कोटा फैक्ट्री' एक्टर नवीन कस्तूरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो गर्लफ्रेंड संग फेरे लेते और बारात में नाचते दिखाई दिए. 

 

नवीन कस्तूरिया वेडिंग फोटोज

Aspirants Fame Naveen Kasturia Wedding: 'एस्पिरेंट' वेब सीरीज में IAS अभिलाष शर्मा का रोल निभाने वाले नवीन कस्तूरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. 39 साल की उम्र में नवीन ने लॉग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए. इस लैविश शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें दूल्हा बनें नवीन क्रीम कलर की शेरवनी और उसी रंग की पगड़ी के साथ कंधे पर गोल्डन ब्राउन कलर का दुपट्टा डाले हुए दिखे. वहीं उनकी दुल्हनिया उसी रंग का लहंगा चोली पहने दिखीं. इन फोटोज के आते ही फैंस नवीन को शादी की बधाई दे रहे हैं.

खुद शेयर की फोटोज
नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) ने उदयपुर में हुई शादी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सिंदूर भरते और फेरे लेते हुए फोटो को शेयर कर नवीन ने कैप्शन में लिखा- 'चट मंगनी पट ब्याह.'

हर मिनट लाखों कमाती हैं ये 7वीं पास हसीना, नीता अंबानी ही नहीं राधिका मर्चेंट भी हैं इनकी फैन, नाम है ऐसा रिकॉर्ड... नहीं तोड़ पाया कोई

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naveen Kasturia (@naveenkasturia)

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

इन तस्वीरों को जैसे ही नवीन ने शेयर किया तो कमेंट सेक्शन विशेज से भर गया. एक्टर नकुल मेहता ने कमेंट किया जिंदगी भर की खुशिया. अब तो वक्त से उठ जाना. प्रिया बनर्जी ने कमेंट किया ओए होय बधाई हो. कृतिका कामरा, गौहर खान, आयुष्मान खुराना और सुमित व्यास ने एक्टर को शुभकामनाएं दीं.

 

 

दोस्त ने शेयर की बारात की तस्वीरें
नवीन के करीबी दोस्त अमोल पराशर ने भी उदयपुर में हुई इस शादी की कई फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीरें बारात की हैं जिसमें सारे नवीन से लेकर उनके कई दोस्त खूब नाचते दिखे. फोटोज को शेयर कर अमोल ने अपने दोस्त नवीन को जिंदगी के नए सफर के लिए बधाई दी.

 

Anupamaa से शॉकिंग खबर, वनराज शाह के बाद इस मेन लीड ने भी बीच में छोड़ा शो, रुपाली गांगुली संग झगड़े पर बोले- वो मेरे लिए...

 

कई फिल्मों और वेब सीरीज में किया काम
नवीन ने साल 2009 से अपने करियर की शुरआत 'जश्न' फिल्म से की थी. इसके बाद 'लव सेक्स और धोखा', 'शंघाई', 'टाइगर्स', 'सुलेमानी कीड़ा', 'लवशुदा', 'होप और हम', 'वाह जिंदगी' में दिखे. सीरीज की बात करें तो टीवीएफ Pitchers, 'एस्पिरेंट्स', 'कोटा फैक्ट्री', 'एस के सर की क्लास' जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज से पॉपुलर हुए.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news