महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक नहीं हो पा रही और न ही बीजेपी अपनी पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर पा रही है.
Trending Photos
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक नहीं हो पा रही और न ही बीजेपी अपनी पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर पा रही है. जबकि पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण का ऐलान हो चुका है. शिंदे गांव से ठाणे तो आए और कहा जा रहा था कि आज दोपहर तीन बजे महायुति की बैठक मुख्यमंत्री आवास वर्षा में होने वाली थी. लेकिन इस बीच शिंदे फिर चेकअप के लिए चले गए. इससे एक दिन पहले ये कहा गया कि अजित पवार को दिल्ली से बुलावा आया है. दबे स्वरों में राजनीति के जानकार इन सारे घटनाक्रम को महायुति के तीनों दलों के बीच प्रेशर पॉलिटिक्स के गेम को देख रहे हैं.
सवाल इसलिए क्योंकि यदि अजित पवार को दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की तरफ से बुलाया यदि आया तो अमित शाह से उनकी मीटिंग को प्रतीक्षा सूची की कैटेगरी में क्यों डाला गया? क्या उनको बुलाया गया है या वो खुद बीजेपी लीडरशिप से मिलना चाहते हैं. उनकी पार्टी एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से पूछा गया कि क्या अजित पवार ने वरिष्ठ भाजपा नेता से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्हें ‘‘प्रतीक्षा सूची’’ में रखा गया है.
इस पर तटकरे ने कहा कि किसी से समय नहीं मांगा गया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर संशय बरकरार है. तटकरे ने कहा, ‘‘अमित शाह फिलहाल चंडीगढ़ में हैं. हम आज रात (उनके साथ) राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(मुलाकात का समय मांगने के लिए) इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है.’’
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के साथ गठबंधन का हिस्सा है.
शिवसेना नेता दीपक केसरकर के प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण करने के लिए आजाद मैदान जाने की जानकारी सहयोगी दलों को न दिए जाने पर नाराजगी जताए जाने से जुड़े सवाल पर तटकरे ने कहा कि यह एक सही शिकायत है. तटकरे ने कहा, ‘‘आज गठबंधन के सभी नेता एक साथ निरीक्षण करेंगे। हमारी पार्टी की ओर से धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल और हसन मुश्रीफ मौजूद रहेंगे.’’
WATCH: 20 साल की दिव्या गोसाई की दिल छू लेने वाली स्टोरी, PM मोदी ने लिखा पत्र
शिंदे को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया
इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘‘नियमित जांच’’ के लिए मंगलवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. शिंदे के एक निकट सहयोगी ने यह जानकारी दी. शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं, चिंता मत कीजिए.’’
शिंदे को ज्युपिटर अस्पताल ले जाया गया. शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि यह एक ‘‘नियमित जांच’’ है और इसके बाद शिंदे मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौट आएंगे.
सामंत ने कहा, ‘‘उन्हें गले में संक्रमण, कमजोरी और बुखार है. उनकी खून की जांच की जाएगी.’’ शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और ठाणे में अपने निजी आवास पर रह रहे हैं.
शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव के दौरे पर गए थे जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नई सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
कुल मिलाकर सीएम पद की शपथ ग्रहण 48 घंटे बाद होने वाली है. लेकिन सीएम कौन बनेगा और कौन शपथ लेगा? ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.