WATCH: 20 साल की दिव्‍या गोसाई की दिल छू लेने वाली स्‍टोरी, PM मोदी ने लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow12541801

WATCH: 20 साल की दिव्‍या गोसाई की दिल छू लेने वाली स्‍टोरी, PM मोदी ने लिखा पत्र

Divya Gosai: गुजरात की 20 साल की आर्टिस्‍ट दिव्‍या गोसाई की आंखें उस वक्‍त चौड़ी हो गईं जब उनके घर एक डाक आई.

WATCH: 20 साल की दिव्‍या गोसाई की दिल छू लेने वाली स्‍टोरी, PM मोदी ने लिखा पत्र

PMO Letter to Divya Gosai: गुजरात की 20 साल की आर्टिस्‍ट दिव्‍या गोसाई की आंखें उस वक्‍त चौड़ी हो गईं जब उनके घर एक डाक आई. उन्‍होंने लिफाफे पर एक प्रतीक देखा- यह प्रधानमंत्री कार्यालय का एक पत्र था. जैसे ही उसने पत्र पढ़ा, वह भावनाओं से अभिभूत हो गईं. प्रधानमंत्री के पत्र की शुरुआत हुई, “वडोदरा रोड शो के दौरान आपसे सुंदर तस्वीर उपहार के रूप में प्राप्त करना एक अवर्णनीय आनंद था."

दरअसल 28 अक्‍टूबर को वडोदरा में पीएम मोदी और स्‍पेन के पीएम का रोडशो था. वहीं पर दिव्‍या की मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी. जहां भीड़ के बीच वह पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज की तस्‍वीर बनाकर ले गई थीं. इस उम्मीद पर कि नेताओं का ध्यान इस पर जाएगा. दोनों नेताओं की जब नजर पड़ी तो अपने वाहन से बाहर निकले और अपने स्कैच प्राप्त करने के लिए उनकी ओर चले गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह उसी समर्पण और परिश्रम के साथ कला में योगदान देती रहेंगी. पीएम द्वारा प्रोत्साहन के शब्द पढ़कर दिव्या का हृदय गर्व से भर गया. पीएम मोदी ने दिव्या के लिए लिखा, “मुझे विश्वास है कि हमारे युवा विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. दिव्या ने खुशी और भावना से भर कहा, "मुझे हमारे देश की यात्रा का एक छोटी सी योगदानकर्ता, एक विनम्र हिस्सा होने पर बहुत गर्व महसूस होता है."

मंगलवार को सुगम्य भारत अभियान के नौ साल पूरे होने पर, सोशल मीडिया मंच एक्स पर 'मोदी आर्काइव' ने दिव्यांग दिव्या गोसाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल को छू लेने वाली घटना वीडियो पोस्‍ट के माध्‍यम से शेयर की है. मोदी आर्काइव चित्रों, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, पत्रों, अखबार की कटिंग और ऐसी अन्य सामग्री के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा का के बारे में जानकारी देता है. पोस्ट का अंत "सुगम्य भारत भारत यात्रा के 9 साल" हैशटैग के साथ हुआ. 

सुगम्य भारत अभियान भारत के दिव्यांग समुदाय की सेवा करने का एक कार्यक्रम है. यह प्रमुख कार्यक्रम विकलांग-अनुकूल भवनों और मानव संसाधन नीतियों के डिजाइन को मापने के लिए एक सूचकांक के साथ आता है. इस पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 3 दिसंबर, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर की थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news