Box Office पर 'उरी' का जोश है हाई, दूसरे हफ्ते भी जारी है धुआंधार कमाई
topStories1hindi491781

Box Office पर 'उरी' का जोश है हाई, दूसरे हफ्ते भी जारी है धुआंधार कमाई

'उरी' साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इसी के साथ फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई हुई है. 

Box Office पर 'उरी' का जोश है हाई, दूसरे हफ्ते भी जारी है धुआंधार कमाई

नई दिल्ली : साल की शुरुआत में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'उरी' का जोश लगातार हाई बना हुआ है. 'उरी' साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इसी के साथ फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कमाई के आकंड़े शेयर किए हैं.  देश की जनता फिल्म में दिखाए गए रियल आर्मी एक्शन को देखकर जोश से भरी हुई है. 


लाइव टीवी

Trending news