Sarath Babu Died: वेटरन एक्टर सरथ बाबू का 71 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
Advertisement
trendingNow11706700

Sarath Babu Died: वेटरन एक्टर सरथ बाबू का 71 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

71 साल की उम्र में साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू की मौत हो गई है. सरथ बाबू की मौत की खबर से सिनेमाजगत में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. 

सरथ बाबू

Actor Died: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू (Sarath Babu) का निधन हो गया है. एक्टर 71 साल के थे. सरथ बाबू की मौत की खबर से सिनेमाजगत में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. सरथ बाबू लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

वेंटिलेटर पर थे एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरथ बाबू बीते कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और सेप्सिस बीमारी से जूझ रहे थे. एक्टर हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे. खबरों की मानें तो एक्टर के गुर्दे और फेफड़े फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन 22 मई की सुबह उनके शरीर के बाकी अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद तमाम कोशिशों के बाद भी एक्टर को डॉक्टर बचा नहीं पाए और उनका देहांत हो गया. 

 

 

तेलुगू फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
सरथ बाबू (South actor Sarath Babu died) ने साल 1973 में आई तेलुगू फिल्म 'राम राज्यम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उनकी साउथ सिनेमा में धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ गई. इन्होंने करीबन 200 फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. यहां तक कि सपोर्टिंग किरदारों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सरथ बाबू को 9 बार नंदी अवॉर्ड भी मिला था.

बहन ने कुछ वक्त पहले दिया था हेल्थ अपडेट
सरथ बाबू का देहांत हो गया है. लेकिन कुछ वक्त पहले उनकी बहन ने हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया था. उन्होंने कहा था- सरथ बाबू को लेकर सोशल मीडिया पर सारी खबरें गलत आ रही हैं. मुझे उम्मीद है कि वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, मेरा अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी खबर पर विश्वास ना करें.

 

Trending news