'12वीं फेल' देख विक्की कौशल बन गए हैं विक्रांत मैसी के फैन, मूवी देख फूट-फूट कर रोए एक्टर, खास अंदाज में की तारीफ
Advertisement

'12वीं फेल' देख विक्की कौशल बन गए हैं विक्रांत मैसी के फैन, मूवी देख फूट-फूट कर रोए एक्टर, खास अंदाज में की तारीफ

Vicky Kaushal on 12th Fail: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. पर अभिनेता 12वीं फेल मूवी देखने के बाद विक्रांत मैसी की सराहना कर रहे हैं. विक्की ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगातार मूवी की तारीफ की है. 

'12वीं फेल' देख विक्की कौशल बन गए हैं विक्रांत मैसी के फैन, मूवी देख फूट-फूट कर रोए एक्टर, खास अंदाज में की तारीफ

Vicky Kaushal on 12th Fail: साल 2023 में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' विक्रांत मैसी की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. विक्रांत मैसी की एक्टिंग देख लोग उनकी तारीफ कररहे हैं. कंगना रनौत, अनुराग कश्यप समेत कई सेलेब्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. इस लिस्ट में अब विक्की कौशल का भी नाम शामिल हो गया है. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.

विक्की कौशल ने की '12वीं फेल' मूवी की तारीफ

विक्की कौशल ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत रोया पर दिल खुश हो गया. अब तक की बेहतरीन फिल्म, शानदार अभिनय और साल की सबसे अच्छी स्टोरी.' इसके साथ ही एक्टर ने फिल्ममेकर विनोद चोपड़ा की भी खूब तारीफ की. विक्की कौशल ने आगे विक्रांत मैसी के लिए लिखा, 'जल्द ही मिलकर गले लगाना है. बेहद शानदार एक्टिंग की है.' वहीं, उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस मेधा शंकर की तारीफ में भी कसीदे पढ़ें. एक्टर ने फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी. 

इन सेलेब्स ने भी की थी फिल्म की तारीफ

इससे पहले कई सितारों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी.  कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी को अभिनेता इरफान खान से कंपेयर किया. वहीं, आलिया भट्ट भी विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ की थी. ऋतिक रोशन में भी ट्वीट कर इस शानदार फिल्म के लिए पोस्ट डाला था. एक्टर ने कहा कि ये फिल्म मास्टर क्लास है.

अनुराग कश्यप भी इस फिल्म को देखकर काफी इम्प्रेस हुए. मेधा शंकर की एक्टिंग को उन्होंने बेंचमार्क बताया. वहीं, इस फिल्म की चर्चा पाकिस्तान में भी हुई. जमीनी हकीकत से जुड़ी 12वी फेल फिल्म बहुत खास है. फिल्म का एक-एक हिस्सा कुछ ना कुछ मैसेज देता है. सालों तक इस फिल्म को याद रखा जाएगा. 

Trending news