धरी रह जाएंगी सारी तैयारियां, क्या नहीं होगी विक्की-कैटरीना की शादी? हुआ ये खुलासा
Advertisement
trendingNow11035173

धरी रह जाएंगी सारी तैयारियां, क्या नहीं होगी विक्की-कैटरीना की शादी? हुआ ये खुलासा

विक्की- कैटरीना (Vicky Katrina Wedding)  की शादी को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं, इस बीच विक्की की एक खास रिश्तेदार ने एक ऐसा खुलासा किया है कि फैंस के दिल टूट सकते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के चर्चे चारो-तरफ हैं. दिन-महीना सारी डिटेल इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी भी खबर आ रही है जो फैंस को निराश कर सकती है.  हाल ही में विक्की कौशल के एक करीबी रिश्तेदार ने ऐसा खुलासा किया कि सब लोग हैरान रह गए. 

  1. विक्की-कैटरीना की शादी का सच
  2. विक्की की बहन ने किया खुलासा
  3. कहा- 'मेरी भाई से बात हुई है'

शादी पर खुलासा

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. एक तरफ जहां कुछ लोग इस शादी को कन्फर्म बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस शादी से इंकार कर रहे हैं. ऐसे ही विक्की कौशल की एक रिश्तेदार ने शादी की चल रही खबरों पर खुलासा किया. विक्की की मौसेरी बहन का कहना है कि विक्की और कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) की शादी नहीं हो रही है.

बहन ने किया मना

दोनों स्टार्स या इनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है, जो भी खबरें चल रहीं हैं सब रिपोर्ट्स के आधार पर ही बताईं जा रही हैं. मीडिया वेबसाइट से खास बातचीत के दौरान विक्की (Vicky Kaushal) की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा ने इन दोनों स्टार्स की शादी की बात से साफ मना कर दिया है. उन्होंने इसे मीडिया में चल रही अफवाह बताया है. उनका ये बयान बहुत मायने रखता है क्योंकि वो विक्की की फैमिली मेंबर हैं.

'विक्की से हुई बात'

विक्की (Vicky Kaushal) की मौसेरी बहन डॉ. उपासना ने कहा,'तैयारियों से लेकर शादी की तारीखें तक फैलाई जा रही मीडिया में खबरें सिर्फ अफवाह हैं. शादी तो नहीं हो रही है. ये तो सारे रूमर्स ही हैं आप की मीडिया में. ऐसी चीजें होंगी तो अनाउंस करेंगे ही. बॉलीवुड में अक्सर रूमर्स आते हैं और बाद में पता चलता है कि बात कुछ और थी. वो बस टेम्परेरी रूमर्स होते हैं. हाल ही में मेरी भाई से बातचीत हुई थी. ऐसा कुछ नहीं है. बाकी मैं इस मसले पर और कुछ कमेंट नहीं करना चाहती, पर फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है.'

यह भी पढ़ें- 

Trending news