VIDEO: खुद की हंसी उड़ने पर भड़कीं नेहा कक्कड़, लगाई गौरव गेरा और कीकू शारदा को लताड़!
Advertisement
trendingNow1605588

VIDEO: खुद की हंसी उड़ने पर भड़कीं नेहा कक्कड़, लगाई गौरव गेरा और कीकू शारदा को लताड़!

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि नेहा को गौरव गेरा (Gaurav Gera) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) की क्लास लगानी पड़ी... 

VIDEO: खुद की हंसी उड़ने पर भड़कीं नेहा कक्कड़, लगाई गौरव गेरा और कीकू शारदा को लताड़!

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर अपने क्यूट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर भी लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि नेहा को गौरव गेरा (Gaurav Gera) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) की क्लास लगानी पड़ी. मामला इतना बढ़ गया कि अब नेहा के फैंस भी उनकी बेज्जती के लिए कीकू से सॉरी सुनना चाहते हैं. 

दरअसल मामला यह था कि हाल ही में कॉमिक एक्टर गौरव गेरा (Gaurav Gera) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने अपने एक शो में नेहा कक्कड़ के किरदार से मिलता जुलता नाम रखकर उनकी हंसी उड़ाई. जैसा कि आए दिन ये दोनों किसी न किसी के साथ करते रहते हैं. लेकिन यह बात नेहा और उनके फैंस को पसंद नहीं आई. 

fallback

अब इन दोनों को उनकी निहायती घटिया कॉमेडी को लेकर नेहा ने एक लंबा नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा. जिसमें नेहा ने काफी कड़क लहजे में इस तरह की कॉमेडी की बुराई की. साथ ही यह भी बताया कि ऐसा करने से उनके दिल को कितना दुख पहुंचा है. 

fallback

नेहा ने लिखा, "इस तरह की नकारात्मक और अपमानजनक सामग्री बनाने के लिए इन लोगों को शर्म नहीं आती! मेरे लोग जानते हैं कि मैं मुझ पर कॉमेडी हो तो मैं कितनी सराहना करती हूं. लेकिन ये कॉमेडी के नाम पर घटियापन है. मेरे नाम का उपयोग करना बंद करो, मेरे नाम पर नाचना मेरी कॉपी करके अभिनय करना बंद करो." अगर तुम मुझसे बहुत नफरत करते हो तो गाने गाकर मुझे हरा दो. धन्यवाद''

fallback

नेहा ने एक दूसरे नोट में लिखा है, "इतना ज्यादा मजाक बनाते हो सिर्फ गाने पर? आपके पास कोई और विषय नहीं हैं? आपने मेरे गानों पर इतनी मेहनत की है, मेरे बारे में इतना लिखते हुए ऐसे शोज बनाते शर्म नहीं आती.''

इस विवादित वीडियो को नेहा के भाई टोनी कक्कर ने भी शेयर किया और लिखा, "बात यह है कि आप एक छोटे कद की लड़की का ऐसे ही सम्मान करते हैं, जिसने जीवन में इतने संघर्ष के साथ अपने दम पर सब कुछ हासिल किया. छोटे कद की लड़की होने के नाते मेरी बहन को पहले ही बहुत कुछ झेलना पड़ा है. क्या आप समझते हैं कि एक व्यक्ति क्या है... जब आप उसका या उसके शरीर के आकार या आकार का मज़ाक उड़ाते हैं, तो क्या आप कभी इस को भी सोचते हैं कि भगवान ने हम सबको बनाया है?”

उन्होंने कहा, "सिर्फ इतना ही नहीं कि आप उसकी प्रतिभा के बारे में भी बकवास कर रहे हैं. क्या आप उसकी प्रतिभा के बारे में गलत बातें कहकर उसके करियर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं? जो लोग संगीत को ज्यादा नहीं समझते हैं, उन्हें विश्वास होगा कि आप सच बोल रहे हैं.''

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news