उनका एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें अभिनेता कृष्ण भजन गाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के दो महीने बाद उनका एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें अभिनेता कृष्ण भजन गाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी साल जनवरी का है. वीडियो में सुशांत की गायकी उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आई. एक ने ट्विटर पर लिखा, 'वह एक अच्छे गायक थे.'
किसी और ने लिखा, 'सुशांत को कई सारी प्रतिभाओं का धनी कहना भी कम ही होगा.'
उनके एक और प्रशंसक ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत कितने उजार्वान, प्रतिभाशाली और युवा कलाकार थे. उन्हें शर्म आनी चाहिए जिन्होंने उन्हें नुकसान पहुंचाया और जो उनकी जांच को रोक रहे हैं.'
14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में सुशांत के मृत पाए जाने के बाद से अब तक मामले में काफी कुछ हो चुका है. अभिनेता के परिवारवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके तहत सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित और भी कई आरोप लगाए गए हैं.
दिवंगत अभिनेता के परिवार ने भी उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की है और इसमें उन्हें सुशांत के प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों से भी समर्थन मिला है जिसमें कंगना रनौत, कृति सैनन, वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं.