रिलीज होते ही वायरल हुआ इस TikTok स्टार का पहला गाना, देखें VIDEO
आशना हेगड़े की फैन फॉलोइंग कम नहीं है, इन दिनों वह 3 मिलियन लोगों के दिलों में राज कर रही हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया ने अनगिनत टैलेंट को जमीन से आसमान तक पंहुचा दिया है. ऐसे ही एक टिकटॉक (TikTok) सेलिब्रिटी ने अपने टैलेंट से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टिकटॉक स्टार आशना हेगड़े (Aashna Hegde) की. वहीं, आशना हेगड़े की फैन फॉलोइंग कम नहीं है, इन दिनों वह 3 मिलियन लोगों के दिलों में राज कर रही हैं.
लोगों के इस प्यार को देखते हुए जी म्यूजिक कंपनी से आशना और मानव छाबरा को एक बहुत ही अच्छे गाने में कास्ट किया है. गाने का नाम है "कॉल वेटिंग", जिसे यूट्यूब पर 4 दिन के अंदर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आशना अपने इस गाने को बहुत ही अच्छे से प्रोमोट कर रही हैं. इस गाने की सफलता से आशना और मानव दोनों ही बहुत खुश हैं.
इस गाने को सिनेराग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, इसके निर्माता जी म्यूजिक कंपनी के बिसिनेस हेड अनुराग बेदी और निर्देशक चिराग अरोरा हैं. गाने को अपनी मधुर आवाज सोना मोहापात्रा ने दिया है.
More Stories