ऐसी फिल्में करना चाहती हैं विद्या बालन, इस मूवी ने लगाए करियर में चार-चांद; बोलीं- 'पिता को ये शिकायत..'
Advertisement
trendingNow12508947

ऐसी फिल्में करना चाहती हैं विद्या बालन, इस मूवी ने लगाए करियर में चार-चांद; बोलीं- 'पिता को ये शिकायत..'

Vidya Balan: विद्या बालन इस समय कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म और करियर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने खुलासा किया वे किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं और किसी फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. 

Vidya Balan On Her Movies

Vidya Balan On Her Movies: 1995 में टीवी सीरियल 'हम पांच' से अपनी करियर की शुरुआत करने वालीं विद्या बालन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने 2005 में फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. विद्या ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया और इन दिनों वे कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रही हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.   

हाल ही में विद्या बालन ने अपनी फिल्म और करियर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने खुलासा किया वे किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं और किसी फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. पिछले 15-20 सालों में हिंदी सिनेमा में कुछ ही कलाकार हैं जिन्होंने महिलाओं के किरदारों को लेकर विद्या बालन जैसा असर डाला. हाल ही में विद्या बालन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि प्रियदर्शन की फिल्म 'भूल भुलैया', जो 1993 की मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथु' की रीमेक थी, ने उनके करियर में बड़ा बदलाव लाया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

इस फिल्म ने आगे बढ़ाया विद्या बालन का करियर

विद्या के मुताबिक, इस फिल्म से दर्शकों को उनके अभिनय का एक नया पहलू देखने को मिला. इसके बाद उन्हें 'इश्किया' जैसी फिल्में भी ऑफर हुईं. उन्होंने कहा कि जब लोग किसी कलाकार को अलग-अलग भूमिकाओं में देखते हैं, तो उनके लिए और भी मौके खुलते हैं. हालांकि, उनके पिता को ये शिकायत है कि 'भूल भुलैया' के लिए उन्हें कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला. विद्या ने कहा, 'लेकिन कोई बात नहीं. मैंने अगले चार सालों में ज़्यादातर अवॉर्ड जीते'. उन्होंने 'पा', 'इश्किया', 'द डर्टी पिक्चर' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 

न एक्शन, न थ्रिल, न ही विलेन.. फिर भी सबकी फेवरेट बन गई ये फिल्म, IMDb पर मिली 8.4 की रेटिंग; OTT पर काट रही गदर

इस तरह की फिल्मों में करना चाहती हैं काम 

विद्या का मानना है कि सभी फिल्में क्रिटिसिज्म के लिए नहीं बनाई जाती. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म का रिव्यू नहीं पढ़ा, क्योंकि ये ऐसी फिल्म नहीं है जिसके लिए रिव्यू की जरूरत हो. साथ ही, विद्या ने कॉमेडी फिल्मों में काम करनी की दिलचस्पी जाहिर की, जिन्हें महिलाएं ही डायरेक्ट करें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 'तनु वेड्स मनु', 'पीकू' और 'तुम्हारी सुलु' जैसी फिल्मों के बाद इस तरह की फिल्मों कम ही बनीं. विद्या ने 'सीता और गीता' और 'चालबाज' जैसी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

विद्या बालन की 'भूल भुलैया 3'

वहीं, उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोनों ही निर्देशकों (प्रियदर्शन और अनीस बज्मी) को अपने कलाकारों पर पूरा भरोसा रहता है. जब मैंने तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो लगा कि ये बहुत मजेदार है. अनीस भाई के निर्देशन से ये और भी खास हो गई. वे दर्शकों का ध्यान खींचने और हर सीन में उन्हें बांधे रखने में माहिर हैं. वे एडिटिंग में भी सटीकता का ख्याल रखते हैं और जानते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है'. बता दें, इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news