Vijay Devarakonda कर रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, LIGER में दिखेगा जलवा
Advertisement
trendingNow1830246

Vijay Devarakonda कर रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, LIGER में दिखेगा जलवा

अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) यानी विजय देवरकोंडा  (Vijay Devarakonda) बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. एक्टर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म LIGER में नजर आएंगे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की काफी फैन फॉलोइंग है.

LIGER का पोस्टर. (सौ. इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) ने लंबे समय बाद एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की है. उन्होंने अपनी नई फिल्म LIGER की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म के नाम के साथ उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा  (Vijay Devarakonda) बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. विजय के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) नजर आएंगी.

करन ने शेयर किया फर्स्ट लुक

करन जौहर (Karan Johar) ने फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'LIGER को आप सभी के सामने अनाउंस करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैं. इस फिल्म को बेहतरीन डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं. इस कहानी को 5 भाषाओं, हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएंगा. #liger #SaalaCrossBreed'

विजय का दिखेगा नया अंदाज

विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. हाल ही में विजय थाइलैंड गए थे. वहां विजय (Vijay Devarakonda) ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली. ये सब इसी फिल्म का हिस्सा माना जा रहा है. विजय और अनन्या के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. करण जौहर और अपूर्वा मेहता इस फिल्म को प्रड्यूस करेंगे.  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करन ने कही ये बात

करन जौहर (Karan Johar) ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनकी ये अपकमिंग फिल्म भाषा के अवरोध को हटाएगी और नए जमाने के सिनेमा को लोगों के सामने रखेगी.

साउथ की फिल्में करण लगा रहे पैसा

बता दें, करन जौहर (Karan Johar) साउथ की फिल्में भी बना रहे हैं. उन्होंने लाइका कंपनी के साथ 5 फिल्में बनाने का करार किया है. करण ने 2.0 जैसे महंगी फिल्म प्रोड्यूस की थी. इसके लिए करन को काफी पैसे की जरूरत पड़ने वाली है. वैसे करन भी ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो उनकी कंपनी में पैसा पंप कर सके. 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने राम मंदिर के लिए दिया चंदा, कहानी सुनाकर लोगों से की ये भावुक अपील 

Trending news