विकास गुप्ता ने भी उठाई सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1719041

विकास गुप्ता ने भी उठाई सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग, कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले में बहुत पहले से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है अब विकास गुप्ता ने भी इसे लेकर अपनी बात रखी है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर उनके दोस्त, परिवार और फैंस सभी बहुत उत्साहित थे और सबको फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.सुशांत की मौत के बाद से लोग इतने भावुक हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स और सुशांत के टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी लोगों से फिल्म को देखने की अपील की थी. इस दौरान सुशांत के करीबी दोस्त और शो प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों से फिल्म को ढेर सारा प्यार देने के लिए एक पोस्ट किया था. विकास ने पोस्ट में लिखा कि मैंने 'दिल बेचारा' देखी और देखने के बाद से मैं यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि सुशांत असल में जिंदगी से हार गया था या फिर किसी ने उसकी जान ले ली?

  1. विकास गुप्ता सुशांत के करीबी मित्रों में से एक थे
  2. बोले फिजकली नहीं लेकिन मेंटली रूप से उसको मारा गया
  3. सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की उठाई मांग

विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फिल्म को लेकर जो पोस्ट लिखा है उसी पोस्ट में उन्होंने सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है विकास ने लिखा कि' मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें मारा गया. विकास गुप्ता ने एक कविता के माध्यम से अपनी बात लिखी, 'याद करेंगे कितना अच्छा था #Sushu हमारा. पता नहीं क्यों वो इस जिंदगी से हारा या फिर किसी ने था उसे मारा. चाहते हैं CBI लाए सामने सच सारा..यही है आज के India का नारा वो baccha था बहुत प्यारा. एक जिंदगी बहुत जल्दी खत्म हो गई. विकास ने लिखा कि जरूरी नहीं कि सुशांत को शारीरिक रूप से मारा गया हो, पर मारा तो गया ही है. मुझे आशा है कि सीबीआई जरूर इसका पता लगा लेगी क्योंकि सुशांत जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं था. सुशांत को नजदीक से जाानने वाले यह बात जानते हैं लेकिन हां शायद वह उस स्थिति में जरूर पहुंच गया होगा जहां से वह खुद को बचा नहीं पाया. दबाव, उम्मीदों और अन्य चीजों ने उसे एकदम अकेला कर दिया.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

सभी को होगा आज काम ख़ूब सारा . लेकिन आज पूरा India देगा एक दूसरे को sahara . bhai sushant था हम सबका प्यारा , आज मिलकर देखेंगे उसकी picture #dilbechara और याद करेंगे कितना अच्छा था #Sushu हमारा . पता नहीं क्यों वो इस ज़िंदगी से हारा या फिर किसी ने था उसे मारा . चाहते हैं CBI लाए सामने सच सारा यही है आज की India का नारा वो baccha था बहुत प्यारा @sushantsinghrajput हमारा . Please watch #DilBachara 7.30 pm today on @disneyplushotstar and remember a life went too soon. He was killed, not necessarily physically but he was. I hope CBI is able to clarify cause he wasn’t someone who would give up, those who truly knew him would know that but He did reach the state where he couldn’t protect himself. The pressure, expectations everything lead him to be alone. In a state if another human being killed him or loneliness, they could do that cause there was no one to protect him and he was too exhausted meeting his own expectations which the world made difficult for him to meet cause that’s what world does to each and everyone of US.. There is too little and too many who want that little. We all let him be alone. Remember that. If you CARE, be THERE but yes it’s Important to know who hit him when he was at his lowest. Emotionally or physically that led him to leave this world #VikasGupta #Lostsouls #sushantsinghrajput For the ones who dont understand Hindi हिंदी Sabhi Ko Hoga Kaam Khoob Saara, Lekin Aaj India Dega Ek Doosre Ko Sahaara. Bhai Sushant tha Hum Sabka Pyaara, Aaj Dekhni Jo Hai Uski picture #dilbechaara Aur Yaad Karenge Kitna Acha tha #Sushu Humara. Pata Nahi Kyon woh Is Zindagi Se Haara Ya Phir Tha Kisi Ne Usse Mara. Chahat hai ki CBI Le kar Aaya Saamne Sach Saara,Yahi Hai Poori India Ka Naara. Woh Bacha tha Bahot Pyaara #SushantSinghRajput Humara #VikasGupta

A post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on

 

विकास ने पोस्ट में यह बात भी कही है कि अगर 'इस तरह की स्थिति में किसी ने सुशांत को मार दिया या फिर अकेलेपन के कारण ही खुद उन्होंने मौत को खुद ही गले लगा लिया गया तो ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि सुशांत को बचाने के लिए कोई नहीं था. हम सब ने उन्हें अकेला छोड़ दिया. याद रखिए अगर आप वाकई किसी का ख्याल रखना चाहते हैं तो मन से मदद के लिए हमेशा खड़े रहिए हालांकि यह जानना भी बहुत आवश्यक है कि जब सुशांत अपनी लाइफ में बहुत ही अकेले थे और मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब भावनात्मक या फिर शारीरक रूप से आखिर ऐसी क्या परेशानी आ गई जिसके चलते सुशांत यह दुनिया छोड़ने को मजबूर हुए.'

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी. मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. जबकि सुशांत के फैंस और कई सेलेब्रिटीज सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news