Vivek Agnihotri Slam Heeramandi: अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर पहचाने जाने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज 'हीरामंडी' की जमकर आलोचना की. अग्निहोत्री ने कहा कि बॉलीवुड अक्सर वेश्यालयों और वेश्याओं को ग्लैमराइज दिखाने का ही काम करता है.
Trending Photos
Vivek Agnihotri Slam Sanjay Leela Bhansali Heeramandi: साल 2022 में आलिया भट्ट् की 'गंगूबाई काठियावाडी' की अपार सफलता के बाद संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं, जो इसी महीने की शुरुआत यानी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. सीरीज को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. सीरीज में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे एक साथ अपने दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं.
सीरीज में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. इसके अलावा सीरीज में फरदीन खान, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन जैसे तमाम दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सीरीज में संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल भी नजर आ रही हैं. इसी बीच 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
A brilliant critique by @_SophieSchol. I haven’t seen the show, but I have visited Heeramandi in Lahore a few times. Bollywood has this tendency to romanticize courtesans and brothels. It’s a sad commentary because brothels have never been places of opulence, glamour or beauty.… https://t.co/D56qU0Zyg0
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 4, 2024
विवेक अग्निहोत्री ने की 'हीरामंडी' की आलोचना
हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विवेक ने सोशल मीडिया पर संजय लीला भंसाली की सीरीज को लेकर अपनी राय साझा की है. साथ ही उन्होंने उस पाकिस्तानी डॉक्टर की भी तारीफ की है, जिसने इस सीरीज की जमकर आलोचना की. डायरेक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हम्द नवाज (Hamd Nawaz) की ओर से एक बहुत अच्छी आलोचना. मैंने ये सीरीज तो नहीं देखा है, लेकिन मैं लाहौर की हीरामंडी में कई बार गया हूं. बॉलीवुड में तवायफों और रेड लाइट एरिया को रोमांटिक बनाने की फितरत है'.
बेटे वायु संग डांस करती नजर आईं सोनम कपूर, खूबसूरत PHOTOS पर आया पापा आनंद आहूजा का क्यूज रिएक्शन
विवेक अग्निहोत्री ने उठाए कई सवाल
विवेक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'ये बहुत दुख की बात है, क्योंकि वेश्याघर कभी भी ग्लैमर या ब्यूटी की जगह नहीं रही हैं. बल्कि ये मानवीय अन्याय, दर्द और संघर्ष के स्मारक हैं. जिन्हें इसके बारे में नहीं मालूम, उन लोगों को श्याम बेनेगल की मंडी देखनी चाहिए. सीरीज पर सवाल खड़े करते हुए विवेक ने लिखा, 'एक सवाल जो हमें पूछना चाहिए, क्या क्रिएटिविटी हमें किसी इंसान के दर्द को ग्लैमराइज करने की आजादी देती है? क्या ऐसी फिल्म बनाना ठीक है, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के जीवन को शान-ओ-शौकत की तरह दिखाया जाए? क्या झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को इस तरह के कपड़ों में दिखानी सही है'.
Just watched Heeramandi. Found everything but heermandi in it.
I mean either you don’t set your story in 1940’s Lahore, or if you do- you don’t set it in Agra’s landscape, Delhi’s Urdu, Lakhnavi dresses and 1840’s vibe. My not-so-sorry Lahori self can’t really let it go. pic.twitter.com/1O6Iq36SV9
— Hamd Nawaz (@_SophieSchol) May 3, 2024
पाकिस्तानी डॉक्टर ने क्या कहा?
वहीं, पाकिस्तानी डॉक्टर हम्द नवाज ने संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' की आलोचना करते हुए एक तस्वीर के साथ पोस्ट कर लिखा, 'अभी हीरामंडी देखी. इसमें हीरमंडी के अलावा सब कुछ मिला. मेरा मतलब है कि या तो आप अपनी कहानी 1940 के लाहौर में सेट न करें, या अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इसे आगरा की जगह से, दिल्ली की उर्दू, लखनवी पोशाक और 1840 के माहौल में सेट ना करें. एक लाहौरी होने के नाते मैं इसे अपना नहीं पा रही हूं'.