'टोटल धमाल' का एक और VIDEO आया सामने, देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
यह कॉमेडी सीन फिल्म का एक छोटा सा पार्ट है, जिसे GPS प्रोमो के नाम से रिलीज किया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन, अनिल कपूर और मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मिलकर जल्द ही 'टोटल धमाल' करने वाले हैं. इनकी मस्ती 22 फरवरी को बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. जहां पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचाया तो वहीं अब फिल्म का एक कॉमेडी सीन यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. यह कॉमेडी सीन फिल्म का एक छोटा सा पार्ट है, जिसे GPS प्रोमो के नाम से रिलीज किया गया है.
यूट्यूब पर छा गया वीडियो
धमाल सीरीज की तीसरी किश्त 'टोटल धमाल' 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. लेकिन इसके दो गाने 'पैसा ये पैसा' और 'मुंगड़ा' पहले ही लोगों की जुबान और जहन पर कब्जा करने में सफलता हासिल कर चुकी है. अजय देवगन की इस फिल्म में हॉलीवुड एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई है जो फिल्म का अहम हिस्सा है. हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी फीमेल बंदर क्रिस्टल इस बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बन चुकी है. कॉमेडी फिल्म्स मस्ती और ग्रैंड मस्ती जैसी हिट फिल्में देने वाले इंद्र कुमार ने डायरेक्ट है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी शामिल हैं. बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.