ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए है. इस वीडियो में दोनों स्टार्स क्रिसमस मोड में नजर आ रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों की ही फैंस फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. यह संयोग ही है कि दोनों को ही एशिया के सबसे सेक्सीएस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का तमगा भी इस साल हालिस हुआ है. इसी बीच इन दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए है. इस वीडियो में दोनों स्टार्स क्रिसमस मोड में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में, जहां ऋतिक रोशन का गजब का कूल अंदाज नजर आ रहा है वहीं दीपिका भी काफी क्यूट स्टाइल में दिख रही हैं. दीपिका ने केक का टैग अपने सिर पर रखा, जबकि रितिक रोशन ने आगे बढ़कर खुद को खाने के बाद चॉकलेट पेस्ट्री खिलाया. जिसके बाद उन्होंने कैमरे की ओर देखकर काफी इनोसेंट पोज भी दिया. देखिए यह वीडियो...
This video is slap to the face of all people who claim themselves as very modern-minded but still hold narrow-minded perceptions towards women.
WE LOVE HRITHIK AND DEEPIKA pic.twitter.com/U4sg3usKLF— HrithikianGauri (@BaruaGauri) December 17, 2019
अब यह वीडियो दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के फैन पेजों पर धूम मचा रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस जोड़ी को किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया. इस वीडियो पर कमेंट देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इनके फैंस को इस जोड़ी को स्क्रीन शेयर करते देखने का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फराह खान की आगामी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के लिए दोनों के नाम कई बार चर्चा में आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को अजय देवगन-काजोल-सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के साथ रिलीज होगी.