'बिग बॉस मराठी' में अभिजीत सावंत की एंट्री, 'इंडियन आइडल' से हुए फेमस और फिर हो गए गुमनाम
Advertisement
trendingNow12357616

'बिग बॉस मराठी' में अभिजीत सावंत की एंट्री, 'इंडियन आइडल' से हुए फेमस और फिर हो गए गुमनाम

Abhijeet Sawant What is he Doing Now: इंडियन आइडल से फेमस होने वाले अभिजीत सांवत अब बिग बॉस मराठी 5 में नजर आने वाले हैं. रितेश देशमुख इस बार शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बीच चलिए आपको अभिजीत सांवत के करियर, गुमनामी और विवाद से रूबरू करवाते हैं.

बिग बॉस मराठी के कंटेस्टेंट बने अभिजीत सांवत

बिग बॉस भी ऐसा शो है जो पूरा साल चलता ही रहता है. अब ओटीटी के बाद बिग बॉस मराठी शुरू होने जा रहा है जिसे इस बार रितेश देशमुख होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस मराठी सीजन 5 में एक जमाने में खूब फेमस होने वाले अभिजीत सावंत भी आने वाले हैं. वह कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं कि आखिर वह कहां गायब थे और कैसे उनकी जर्नी रही.

अभिजीत सावंत फेमस तब हुए जब वह साल 2004 में 'इंडियन आइडल' के पहले विनर बने. इसके बाद वह ऐसा पॉपुलर हुए कि घर घर में उन्हें जाना गया. मगर फिर वह गुमनामी में चले गए. कुछ बयान भी ऐसे आए जो विवादों में घिर गए.

कहां के रहने वाले हैं अभिजीत सावंत
अभिजीत सावंत का जन्म 8 अक्टूबर 1980 में हुआ. वह महाराष्ट्र में ही जन्मे. उन्होंने चेतना कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. अपने शौक को उन्होंने कंटीन्यू किया और सिंगिंग के क्षेत्र में करियर तलाशने लगे. उन्हें राह दिखाई इंडियन आइडल जैसे शो ने.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhiijeet Saawant (@abhijeetsawant73)

अभिजीत सावंत का इंडियन आइडल में सफर
साल 2004 में पॉप आइडल फॉर्मेट पर भारत में इंडियन आइडल शो लाया गया. इसी साल अभिजीत भी ऑडिशन देने पहुंचे. उन्होंने शो के जज अनु मलिक, फराह खान और सोनू निगम का दिल जीत लिया. आगे चलकर उन्होंने अमित साना को हराकर शो जीतने में भी कामयाबी हासिल की.

अभिजीत सावंत का पहला एल्बम
इंडियन आइडल सीजन 1 जीतने के बाद अभिजीत सावंत के हाथ लगी पहली सोलो एल्बम 'आप का अभिजीत' रिलीज हुई. लेकिन ये कुछ खास चल नहीं पाई. मगर एक गाना 'मोहब्बतें लुटाऊंगा' खासा चला. 

वो गाना जो सुपरहिट हो गया
अभिजीत सावंत को बॉलीवुड में बड़ा मौका मिला इरमान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया आपने के गाने मर जावां मिट जावां से. ये गाना छा गया था. लेकिन आगे चलकर उन्होंने नच बलिए में वाइफ शिल्पा संग हिस्सा भी लिया लेकिन टिक न पाए.

T Series के यूट्यूब पर कितने हैं फॉलोअर्स? दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चैनल, हर महीने इतने करोड़ छापते हैं भूषण कुमार

 

अभिजीत सावंत ने मोल लिया था विवाद
कुछ समय पहले अभिजीत सावंत ने इंडियन आइडल पर निशाना साधा था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अब शो में वो बात नहीं रही. वह अब ट्रेजेडी पर फोकस करते हैं. कौन जूते पॉलिश करता है और कौन कितना गरीब है. 

कहां गायब हो गए अभिजीत सावंत
अभिजीत सावंत पिछले लंबे समय से स्ट्रगल कर रहे हैं. उस हिसाब से कामकाज वह हासिल नहीं कर पाए. आखिरी बार वह साल 2023 में तुम हो नज्म हमारी गाने को आवाज दी थी जिसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया था. अब वह बिग बॉस मराठी से किस्मत अजमा रहे हैं. देखना ये होगा कि क्या वह शो जीत पाते हैं या नहीं.

Trending news