व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर आया सामने, जया बच्चन करती दिख रही हैं रोमांस की बात, तो श्वेता खोलेंगी ढेर सारे राज
Advertisement
trendingNow12084713

व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर आया सामने, जया बच्चन करती दिख रही हैं रोमांस की बात, तो श्वेता खोलेंगी ढेर सारे राज

What The Hell Navya 2: व्हाट द हेल नव्या शो को फैंस ने बहुत प्यार दिया. अब इस शो का नया सीजन आने वाला है. हाल ही में दर्शकों के साथ व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर शेयर किया गया है. वीडियो में जया और श्वेता बच्चन ढेर सारे खुलासे करती दिखाई दे रही हैं. 

व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर आया सामने, जया बच्चन करती दिख रही हैं रोमांस की बात, तो श्वेता खोलेंगी ढेर सारे राज

What The Hell Navya 2: व्हाट द हेल नव्या सीरीज में नव्या नवेली नंदा अनफिल्टर्ड कंटेंट लेकर आती हैं. उनकी इस वीडियो सीरीज को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसे देखते हुए वो एक बार फिर अपनी नानी और मां के साथ हाजिर होने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने नए सीजन का ट्रेलर साझा किया. पिछले सीजन के तरह इस बार भी तीनों एक साथ खुलकर चीट-चैट करती दिखाई दे रही हैं. 

व्हाट द हेल नव्या 2 का ट्रेलर

नव्या नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन, एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है. व्हाट द हेल नव्या सीरीज के ट्रेलर में तीन पीढ़ी एक साथ बैठकर कमाल की बातें करती दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत में जया बच्चन कहती हैं कि आप लोग बहुत गाली देकर बात करते हो. इसके बाद नव्या अपनी मां श्वेता से कहती हैं कि मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर पता है, जिसके जवाब में श्वेता कहती हैं तुम्हें कोई आइडिया नहीं है. दोनों की बातचीत को देख जया बच्चन कहती हैं इस कमरे में बहुत स्ट्रांग महिलाएं बैठी हैं.

जया बच्चन ने कही रोमांस पर बात

जया बच्चन ट्रेलर में कहती सुनाई दे रही हैं कि रोमांस आउट ऑफ विंडो होता है. शादी के बाद प्यार आउट हो जाता है. अब पूरे वीडियो आउट होने के बाद ही पता चलेगा कि जया किस विषय पर प्यार को आउट को द विंडो बता रही हैं. इसके बाद जया बच्चन ने कहा कि नव्या तुम्हें शो का नाम हाओ स्वीट नव्या रखना चाहिए था. इसे सुन नव्या कहती हैं ऐसा तो आप लोग कभी कहने वाले नहीं हो. 

कब शुरू हो रहा है नया सीजन

व्हाट द हेल नव्या 1 नंबर से शुरू हो रहा है. प्यार, महिलाएं, पुरुष, वेलनेस और ऐसे ही अलग-अलग मुद्दों पर दिलचस्प बातें इस शो में की जाती हैं. नव्या अपने यूट्यूब चैनल पर पूरे वीडियोज शेयर करती हैं. 

Trending news